अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा कोतवाली- 20 पुलिस ने जालसाजो के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंकों के खाताधारकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन सोना खरीदने और बेचने का गोरख धंधा करता था. सूचना के आधार पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर-2 से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड और एक बैंककर्मी सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 18.96 लाख रुपये, पांच एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल , चार फर्जी आधार कार्ड और आई-20 कार बरामद की है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े पवन, सतीश, तरुण महाजन, विकास शर्मा, करण तनेजा, रजनी यादव और सचिन उस जालसाज गैंग के सदस्य हैं, जो फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों के खातों में गड़बड़ी कर ठगी को अंजाम देता था.डीसीपी नोएडा ज़ोन-1 राजेश यस ने बताया एक बुजुर्ग महिला ने थाना सेक्टर- 20 में शिकायत की थी, कि उनके सेक्टर- 2 एक राष्ट्रीय बैंक से 45 लाखों रुपए ऑनलाइन निकाल लिए गए हैं. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि पीड़ित महिला का फर्जी पति और बेटा बन के दो लोग बैंक गए थे. इन लोगों ने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर महिला के खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को पहले बदलवा दिया.इसके बाद उन्होंने खाते में नेट बैंकिंग भी एक्टिवेट करा दी और धीरे-धीरे कर खाते से 44 लाख रुपए निकाल लिए.पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी,उसी दौरान यह फर्जी पति और बेटा बैंक से चेक बुक लेने पहुंचे, पुलिस ने उन्हें वही धर दबोचा.डीसीपी ने बताया कि इन दोनों के पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गैंग के सरगना करण तनेजा और बैंक में काम करने वाले विकास शर्मा समेत सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि करण तनेजा पहले भी बैंक जालसाजी के मामले में तीन बार दिल्ली से जेल जा चुका है.इस जालसाजी में बैंककर्मी विकास शर्मा उसकी मदद कर रहा था और खाताधारकों से संबंधी जानकारी उपलब्ध करा था पुलिस ने बताया कि उसका से यह भी पता चला कि आरोपी जालसाजी करके फर्जी आधार कार्ड बनाते थे और फर्जी खाताधारकों बनकर बैंकों के खातों से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर अपना रजिस्टर करा लेते थे। इसके बाद लोग उस खाते से नेट बैंकिंग करा कर ऑनलाइन सोना खरीदने थे जो बाद में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के दलालों के माध्यम से बेच कर पैसे को हड़प ले लेते थे. डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 18.96 लाख रुपये, पांच एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, चार फर्जी आधार कार्ड और आई-20 कार बरामद की है. लोगों के साथ ठगी करने वाले इस गैंग को पकड़ने वाली सेक्टर- 20 थाना पुलिस की टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments