Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाने वाले अन्तर्राष्टीय गिरोह का किया पर्दाफाश, फरीदाबाद की महिला सहित 7 को किया गिरफ्तार  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज एक ऐसे अन्तर्राष्टीय गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो फर्जी पासपोर्ट व वीजा बनाने का कार्य करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किए हैं। इसमें एक महिला भी शामिल हैं जोकि फरीदाबाद के सेक्टर -31 में रहती हैं। पुलिस ने इन सभी के पास से फर्जी पासपोर्ट व वीजा सहित 14 प्रकार के सामानों को बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। 


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों के नाम जितेंद्र कुमार मंडल निवासी उत्तर बेहादी, वार्ड नंबर- 4 .धनगढ़ी ,कैलाली ,नेपाल ( एजेंट ), प्रदीप कुमार कत्तमपुरी उर्फ़ विनोद उर्फ़ वीरेंद्र  निवासी प्लाट नंबर -एलआईजी 69 ,डोर नंबर -4 -56 -2 /4 ,लोसॉन बे कॉलोनी ,विशाखापत्तम,आंध्रा प्रदेश , ( एजेंट ), विपिन शर्मा उर्फ़ विजय शर्मा उर्फ़ विजय चोपड़ा निवासी मकान नंबर -पहाड़ गंज ,दिल्ली , गगन सिंह उर्फ़ सरदार निवासी मकान नंबर -ई -8 , सेकंड फ्लोर ,प्रताप नगर ,दिल्ली ( मीडियम ) , श्रीमती आशा रानी निवासी मकान नंबर -730 ,फर्स्ट फ्लोर ,सेक्टर -31 ,नियर प्रिस्टन मॉल ,फरीदाबाद ( मीडियम ),

विजय कुमार निवासी मकान नंबर -508,जी -2 ,सेक्टर -5 -वैशाली ,गाजियाबाद ,उत्तरप्रदेश , ( मास्टरमाइंड ), मंजीत सिंह उर्फ़ बाबू निवासी मकान नंबर -88 -बी , सेकंड फ्लोर ,कल्पना अपार्टमेंट ,सेक्टर -5 ,वैशाली गाजियाबाद ,उत्तरप्रदेश ( मास्टरमाइंड ) , जितेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर -जे -829 ,जंहागीर पूरी ,दिल्ली  ,(प्रिंटर) हैं। पकडे गए आरोपियों ने लोगों से  मोटी रकम लेकर देश -विदेश के फर्जी पासपोर्ट व वीजा बनाने का कार्य करते थे। इन सभी लोगों को एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किए गए  हैं।     

Related posts

बागवानी अधिकारी सहित निजी व्यक्ति तथा ड्राइवर को ₹500000 की रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद पुलिस के 4 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल ने दी शुभकामनाए।

Ajit Sinha

मरने वाली लड़की से उसके अवैध संबंध थे, उसे वह चौथी पत्नी बनाना चाहता था- अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!