अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: मशहूर सिंगर नेहा कक्क्ड़ ने अपने चाहने वालों के लिए दिवाली गिफ्ट के तौर पर एक मस्ती भरे गाने का एक वीडियो इस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। इस वीडियो को अब तक एक करोड़ 31 लाख 18 हजार 633 लोगों ने पसंद कर चुके हैं। इस वायरल वीडियो में इस गाने को सुनेगें तो आप भी मस्ती से झूमने लगेंगें। इस गाने की बोल हैं “पी ले पी ले” इस मस्ती भरे गाने को सुन कर हर कोई झूमने को बेताब हैं तो आप क्यों नहीं।
आपको बतादें कि नेहा कक्क्ड़ की शादी कुछ दिन पहले रोहनप्रीत के साथ हुई हैं और इस वक़्त वह दोनों हनीमून पर गए हुए हैं। और वहां से नेहा कक्क्ड़ ने अपने कई तस्बीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। अब अपने चाहने वालों के लिए मस्ती भरे गाने को दीपावली के गिफ्ट के तौर पर शेयर किया जिसे अब तक करोड़ों लोग पसंद कर चुके हैं।