अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा 5वी नेशनल यूथ गेम्स में फरीदाबाद के 15 बच्चों ने मैडल जीते। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के देवास जिले में आयोजित हुई जहां से फरीदाबाद के खिलाड़ियांे ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
5वी नेशनल यूथ गेम्स में 10 गोल्ड 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल थे।इसमें अंडर 7 वर्ष 21 किलो में भाविक बंसल ने गोल्ड, 12 वर्ष 12 वर्ष के 42 किलो में प्रशांत थापा ने गोल्ड, 10 वर्ष 45 किलो में दक्ष गौर ने गोल्ड, 14 वर्ष 50 किलो में देवेंद्र चैहान ने गोल्ड, 13 वर्ष 60 किलो में मुस्कान ने गोल्ड, 14 वर्ष 31 किलो में पार्थ भाटिया ने गोल्ड, 15 वर्ष 50 किलो में रित्विक ने गोल्ड, 10 वर्ष 52 किलो में सादब आधाना ने गोल्ड, 16 वर्ष 40 किलो मे मन ीष ने गोल्ड, 16 वर्ष 58 किलो में पवन यादव ने गोल्ड, 12 वर्ष 45 किलो में जिज्ञासा ने सिल्वर, 14 वर्ष 40 किलो में आरती ने सिल्वर, 16 वर्ष 39 किलो में भारती ने ब्रोंज, 10 वर्ष 25 किलो में यश ने ब्रोज, 12 वर्ष 30 किलो में ध्रव ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया। इसके साथ मे फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन के महासचिव व संस्थापक नासिर हुसैन, उप सचिव सुधीर, विवके चैहान विरेंद्र थापा, पारुल बंसल ऑफिशल बनकर गए। इस बात को सुनकर फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश खटाना, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद, महिला महासचिव सुमन मेहरा के साथ सभी मेंबर ने खुशी जाहिर की और राकेश खटाना ने बताया कि इन बच्चों को 26 जनवरी के प्रोग्राम में फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा