अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मुखयमंत्री उड़न दस्तें के 15 टीमों ने आज फरीदाबाद व पलवल में कई जगहों पर छापा मारी की जिसमें अवैध रूप से चल रहे बसों, शराब के ठेके, टयूबवेल शामिल हैं के संचालकों के खिलाफ उनकी आगे की कार्रवाई जारी हैं और यह कार्रवाई अगले 24 घंटों तक अलग -अलग दिशाओं में जारी रहेगी।
डीएसपी दिनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख़्यमंत्री उड़न दस्तें की 15 टीमें अलग -अलग हिस्सों में फ़ैली हुई हैं और इस समय फरीदाबाद व पलवल की अलग -अलग जगहों पर छापे मारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहीं हैं। उनका कहना हैं कि उनका यह कार्रवाही अगले 24 घंटों तक जारी रहेगीं। उनका कहना हैं कि शुरूआती दौड़ में नहरपार में अवैध रूप से चल रहे दो ट्यूबवैलों को पकड़ा गया हैं के अलावा पलवल रसूलपुर में कर्मन बॉर्डर के समीप शराब के ठेकों पर छापा मारा गया हैं। इसके बाद पलवल में अवैध रूप से चलाई जा रही निजी बसों को पकड़ा गया हैं। उनका कहना हैं कि जितने भी कार्रवाई की गई हैं उसमें उससे संबंधित विभाग के तक़रीबन अधिकारी उनके साथ में मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई वह साथ के साथ कर रहे हैं।