अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर नगर निगम फरीदाबाद द्वारा लगातार चलाई जा रही सीलिंग ड्राइव के तहत आज 20 इकाईयों को सील किया गया जिसके अर्न्तगत एनआईटी जोन-2 में 06 इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 05.70 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है,ओल्ड फरीदाबाद जोन-1 में 05 इकाईयों को सील किया गया जिन पर करीब 05.42 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है तथा ओल्ड फरीदाबाद जोन-2 में 4 इकाईयों को सील किया गया.
जिन पर करीब 14.23 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है बल्लभगढ़ जोन-1 में 05 इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 9 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है जिनमें से 1 इकाईयों ने 01.30 लाख रूपए प्रोपर्टी टैक्स मौके पर ही जमा करा दिया है। उल्लेखनीय है कि सील की गई इकाईयों की नीलामी करने की कारवाई नगर निगम द्वारा तुरन्त ही अमल मे लाई जरने वाली है यदि इन बकायादारो ने समय रहते अपने बकायाजात जमा नहीं कराये। अतः आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि उपरोक्त कठोर कारवाई से बच ने के लिये सभी अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरंत करें। इसके साथ-साथ आयुक्त नगर निगम ने सम्बंधित अधिकारियों को भी स्पष्ट किया कि सभी बकायेदारों से सम्पति कर 31.03.2022 तक वसूल किया जाये या उनके विरूद्ध नगर निगम अधिनियम 1994 के तहत वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments