अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज थाना धौज क्षेत्र में गाय काट रहे कुल्हाड़ी से पुलिस टीम पर फेंक कर जानलेवा हमला करने वाले तीन गौ -तस्करों को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं। इन तीनों आरोपितों को थाना धौज और पांच क्राइम ब्रांचों की संयुक्त टीम ने अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपितों में एक महिला भी शामिल हैं। ये घटना सोमवार की हैं, गौ -तस्करों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 14 फरवरी की प्रात: चार बजे पुलिस थाना धौज की टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से उन्हें सूचना प्राप्त हुई की धौज गांव में निजाम नाम का एक शख्स अपने घर के सामने गाय को काट रहा है और काट के बाद इसके मीट को बेचता है। यदि रेड की जाए तो आरोपित को मौके से अरेस्ट किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई धर्मेंद्र की अगुवाई में टीम गठित की गई जिसमें हवलदार वीरेंद्र व सत्यवान, सिपाही प्रदीप, राजकुमार व अनिल शामिल थे। उनका कहना हैं कि पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां पर आरोपित निजाम, बद्री, साजिद इत्यादि गाय को काट रहे थे। पुलिस को देखकर बाकी आरोपित फरार हो गए परंतु निजाम को जब पुलिस पकड़ने लगी तो उसने अपने हाथ में ली हुई कुल्हाड़ी पुलिस टीम की तरफ फेंक कर मारी। पुलिसकर्मी नीचे बैठ गए जिसकी वजह से कुल्हाड़ी उन्हें लगते लगते रह गई और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपित निजाम को पकड़ लिया। पुलिस कर्मी जैसे ही आरोपित निजाम को पकड़कर लाने लगे तो उसने शोर मचा दिया और शोर सुनकर उसके घर से उसके कई साथी मौके पर आ गए जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। उसके साथियों में आरोपित बदरू,साजिदा , आयशा,मेहरूमा तथा उसकी बेटियां भी मौके पर पहुंच गई और लाठी-डंडों के साथ पुलिस पार्टी पर हमला करते हुए आरोपित निजाम को छुड़ाकर ले गए। इस हमले में पुलिस कर्मियों को काफी चोटें आई तथा 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस पार्टी ने इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी जिसके पश्चात पुलिस टीम को वापस बुलाया गया। पुलिस टीम ने मौके से 120 किलो मांस, लोहे की तीन छुरियां,एक कुल्हाड़ी, एक सुआ और तराजू बाट अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को जैसे ही इस मामले की सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने पुलिसकर्मियों की बहादुरी के लिए उनकी हौसला अफजाई की तथा आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ करने के निर्देश दिए जिसके पश्चात क्राइम डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच- 17, 48, 56,65, बॉर्डर तथा थाना पुलिस की एक टीम तैयार की गई जिसमें करीब 35 से 40 पुलिसकर्मी शामिल थे। गठित की गई टीम आरोपितों को दोबारा से पकड़ने के लिए गांव में गई जहां पर उन्होंने आरोपित साजिद उर्फ टिल्लम, बदरू तथा उसकी पत्नी मेहरून को मौके से अरेस्ट कर लिया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपित निजाम,यूनुस, आयशा, साजिदा, ईशा और मुस्कान पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा जल्द अरेस्ट किया जाएगा।
Related posts
2
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments