अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी के साथ वायरल हो रहा हैं , जिसमें दिखाई दे रहा हैं कि रात्रि के समय दो पुलिस कर्मियों को लात -घूसों एंव चपलों से दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरफ से पीट रहे हैं, और पुलिस बचाव में भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस संबंध में थाना खेड़ी पुल में संबंधित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, और इसमें अब तक 3 तीन आरोपित पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गत 20/21 मार्च 2024 को इआरवी नम्बर- 184 को रात्रि लगभग 12.20 पर रॉयल स्विमिंग पूल सेक्टर-86 में 15-20 लडको के द्वारा शराब पीकर डीजे बजाकर शोर शराबा कर आम जन की शांति भंग करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर इआरवी टीम तुरंत मौके पर पहुंची उपस्थित लड़को को डीजे बंद करने के लिए कहा गया, पर उन्होंने डीजे बंद नहीं किया और पुलिस टीम के साथ गाली- गलौज कर मारपीट करने लगे। इआरपी पुलिसकर्मी कृष्ण ने थाना में सूचना दी। जिस पर ड्युटी ऑफिसर सब इंस्पेक्टर आययूब खान टीम सहित मौके पर पहुंचा । आरोपित गाली- गलोच करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मी कृष्ण की शिकायत पर सभी आरोपितों के खिलाफ थाना खेड़ी पुल मे मुकदमा दर्ज किया गया।
उनका कहना है कि वारदात में शामिल 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपितों में रामानन्द, तुषार और विशाल का नाम शामिल है। आरोपित रामानन्द, जवाहर कॉलोनी, तुषार व विशाल बनिया, वाडा बल्लभगढ़ के रहने वाले है। “अथर्व न्यूज़” ने ऐसे लोगों से, जो दबंगई दिखाने के शोख व पूर्ण विश्वास रखते हैं, से अपील हैं कि पुलिसकर्मियों व अन्य किसी भी अधिकारीयों एंव कर्मचारियों के साथ मारपीट करके दबंग गई का जो परिजय देते हैं, असल में अपने माता -पिता , भाई -बहन व अन्य दोस्तों, पत्नी व बच्चों को मुश्किलों में डाल रहे होते हैं,जो गुनाह ये लोग नहीं करते हैं, उसकी सजा इन्हें बिना वजह मिल रही होती हैं, क्यूंकि आप एक ऐसा गुनाह करके अपने- अपने घरों से तो भाग रहे होते हैं, या पकड़े जाने के बाद जेल में पहुंच जाते हैं। आपकी वजह से ये लोग अपना कीमती समय , के साथ साथ मेहनत से कमाया हुआ पैसा बर्बाद कर रहे होते हैं, आपको जेल से बाहर निकालने के लिए। ये सिलसिला लम्बें समय तक चलता हैं। लोग बर्बाद हो जाते हैं , यदि कोई पुलिसकर्मी , या कोई अधिकारी किसी के साथ अन्याय या गलत हरकत करता हैं , उसके बड़े -बड़े अधिकारी , विधायक व मंत्री बैठे हैं ,और कोर्ट कचहरी हैं, कानूनी तरीके से अपनी बखूबी लड़ाई लड़ें। जिंदगी न तो अपना , ना ही दूसरे का कभी भी खतरे में डाले।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments