अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : फरीदाबाद के बल्ल्भगढ़ इलाके में इन दिनों चोरों व बदमाशों के निशाने पर हैं मोबाइल शोरूम मालिक बने हुए है, पिछले दिनों से एक -एक करके कई मोबाइल शोरूमों में चोरी कई घटनाएं सामने आई है जिनके बारे में पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई थी कि बीती रात चोर ने थाने के पड़ोस में स्थित एक मोबाइल शोरूम में घुसकर वहां से करीब 30 लाख रूपए के मोबाइल फोन चोरी करके ले गए। चोरी की है सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फरीदाबाद की तमाम क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे यह बेहद ही प्रोफेशनल चोर है जिन्होंने इस बार बल्लभगढ़ के दो थानों के पड़ोस में स्थित मोबाइल शोरूम को अपना निशाना बनाया है। दरअसल इन चोरों ने पहले मोबाइल शोरूम का शटर उखाड़ा और इनमे से एक चोर अंदर घुस गया। सुबह 3:18 पर चोरी की इस वारदात को इन चोरों ने मात्र 1 घंटे में अंजाम दिया और यहां से सभी महंगे मोबाइल फोन को चोरी करके ले गए। दुकानों में रखे सस्ते फोनों को यह चोर वहीं पर छोड़ कर चले गए। लेकिन मोबाइल शोरूम के अंदर चोरी कर रहे इस चोर की सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोबाइल शोरूम मालिक गौरव गर्ग की माने तो आज सुबह उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन करके बताया की दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। जब वह शोरूम पर आए और उन्होंने शटर उठाकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा वहां से सभी महंगे फोन गायब थे। गौरव की मानें तो चोर उनके शोरूम से करीब 25 से 30 लाख रूपए के मोबाइल फोन चोरी करके ले गए। इस मामले में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि अभी मामले की जाँच कर रहे हैं , चोरों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीमों को लगा दी गई हैं, साथ में इस इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गईं हैं। उन्होंने दावा किया हैं कि जल्द से जल्द मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।