अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के लिए 5 बड़ी गारंटी दी है। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले 30 लाख खाली सरकारी पदों के लिए भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इन सभी पदों पर भर्ती नहीं की हैं। बीजेपी इन खाली पदों को भरना नहीं चाहती है। इसलिए देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
दूसरे वादे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर ग्रैजुएट को अप्रेंटिसशिप दिया जाएगा। साथ ही, कॉलेज खत्म करने के बाद एक साल के लिए उसे 1 लाख रुपए (₹8,500/माह) दिए जाएंगे। इससे लाखों युवाओं को फायदा होगा। उदयभान ने कहा कि कांग्रेस सरकार करोड़ों युवाओं का भविष्य खराब होने से रोकेगी। साथ ही, पेपर लीक से मुक्ति के लिए सख्त कानून बनाएंगे। देश में ऐसे हालात हैं कि या तो सालों तक भर्ती ही नहीं निकलती और भर्ती निकलती है तो पेपर नहीं होता। और पेपर होता है, तो पेपर लीक हो जाता है।
उदयभान ने बताया कि कांग्रेस गिग इकॉनमी में हर साल रोजगार तलाशने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर कामकाजी स्थिति और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की भी गारंटी देती है।
साथ ही उन्होंने बताया कि युवा रोशनी के तहत 5 हजार करोड़ की राशि से एक फंड बनाया जाएगा जिसे देश के सभी जिलों में बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गारंटी देती है कि इस फंड को 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय/स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए दिया जाएगा। ये सभी व्यवसाय सभी युवाओं के लिए होंगे, इनसे लाखों नौकरियों और पैसा बनेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के तहत (सी-2 जमा 50 प्रतिशत मुनाफा) एमएसपी देने का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद वो अपने वादे से पलट गई। कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश का पूरी तरह समर्थन करती है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सी2 फार्मूले पर एमएसपी देने का ऐलान किया है। और एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। जब यूपीए सरकार के दौरान यह रिपोर्ट आई थी तो स्वामीनाथन की 201 सिफारिशों में से 175 को कांग्रेस ने लागू करने का काम किया था।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments