अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -48 की टीम ने सुनसान रास्ते पर राहगीरों पर चाकू से कातिलाना हमला करके छीना झपटी और लूट करने के मामले में चार आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए चारों आरोपितों के कब्जे से लूटे गए 2 लैपटॉप, 1 फिंगर प्रिंट मशीन, 1 बैग, जरूरी दस्तावेज, 21 हजार रुपए तथा वारदात में उपयोग 2 डंडे व 1 चाकू पुलिस ने बरामद किए हैं। आज पुलिस ने सभी आरोपितों को अदालत के सम्मुख पेश किया जहां से अदालत ने चारों आरोपितों को नीमका जेल को भेज दिया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम कुणाल, दीपक, योगेश तथा सागर है। चारों आरोपित फरीदाबाद के बल्लभगढ़ एरिया के रहने वाले हैं। आरोपितों ने गत 5 जनवरी की रात को जुन्हेड़ा निवासी गणेश के साथ मारपीट करके लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। गणेश का एक गांव में ग्राहक सेवा केंद्र है। जब गणेश श्याम को अपनी दुकान बंद करके तिगांव से अपने घर जुन्हेड़ा मोटरसाइकिल से घर जा रहा था तो आरोपितों ने लूट के इरादे से गणेश का पीछा किया और जब गणेश सुनसान रास्ते से गुजर रहा था तो आरोपितों ने डंडे व चाकू से गणेश पर कातिलाना हमला कर दिया और उसे घायल करके उसके लैपटॉप, फिंगरप्रिंट मशीन, बैग, जरूरी कागजात तथा ₹50000 रुपए छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर आदर्श नगर थाने में मारपीट तथा स्नैचिंग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की गई।
क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए गत 18 जनवरी को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर चारों आरोपितों को तिगांव पुल के पास से अरेस्ट कर लिया। आरोपितों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 1 फिंगर प्रिंट मशीन, 1 बैग, जरूरी कागजात व ₹21300 नकद बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपितों के कब्जे से वारदात में उपयोग 2 डंडे तथा 1 चाकू बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी तथा छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपित कुणाल के खिलाफ चोरी तथा लड़ाई झगड़े के 5 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित दीपक के खिलाफ भी पोक्सो एक्ट, चोरी तथा लड़ाई झगड़े के 3-4 मुकदमे दर्ज हैं। पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में आरोपित दीपक को 10 वर्ष की सजा हुई थी जिसमें वह 3 साल की सजा काटने के पश्चात बाहर आया था और बाहर आने के पश्चात उसने फिर से चोरी व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपित योगेश के खिलाफ भी लड़ाई झगड़े के दो-तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित दीपक, कुणाल तथा योगेश तीनों जेल की हवा खा चुके हैं, आरोपितों कुणाल द्वारा इससे पहले की गई चोरी का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है जिसमें उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द अरेस्ट किया जाएगा। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात सभी आरोपितों को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments