Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: GRAP Guidelines का पालन न करने वाले दोषियों के मौके पर ही 5000 के चालान काटे जाएंगे-यशपाल  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: निगमायुक्त यशपाल यादव द्वारा सभी 40 वार्डो में CPCB/GRAP के मद्देनजर इन्फोस मेंट गतिविधियां शुरू करने के लिए निर्देश दिए है। पहले ही 40 वार्डो में 3-3  सदस्य की इन्फोस मेंट टीम का गठन किया जा चुका है। इन टीमों में सैनिटेशन विभाग के कर्मचारी शामिल है। इनके साथ-साथ सभी सफाई निरीक्षक/सहायक सफाई निरीक्षक/कनिष्ठ  अभियन्ता को भी चालान काटने के लिए  अधिकृत किया जा चुका है। इन सभी इर्न्फोस्मेंट टीमों को मिलाकर प्रतिदिन 200 चालान काटने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें एक चालान कम से कम 5000 रुपये का है।

गौरतलब है कि नवम्बर महीने के पहले रविवार को हुई 40 वार्ड की वार्ड कमेटियों की बैठक में भी आम सहमति से यह निर्णय लिया गया था कि 02.10.2021 से निगम द्वारा चल रहे जागरुकता अभियान को आगे ले जाते हुये अब इर्न्फोरस्मेंट गतिविधियों मे एसडब्लयूएम रुल्स GRAP Guidelines का पालन न करने वाले दोषियों के मौके पर ही चालान काटे जायेंगे। सभी इर्न्फोरस्मेंट टीम के सदस्य सभी सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक एवं कनिष्ठ अभियन्ता 311 ऐप पर चालान काटेंगे। पहले चरण में कूड़ा जलाने, कूड़ा फैलाने व निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को खुले में रखने एवं खुले में यहां से वहां ले जाने पर चालान काटे जायेंगे। निगम के कर्मचारियों को प्रतिदिन प्रति कर्मचारी एक से दो चालान काटने के लिए  एवं पेनल्टी की रिकवरी ऑनलाईन एवं सीएफसी सेंटरों के माध्यम से रिकवर कराने के लिए  निर्देश दिए गए । इन सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन इर्न्फोस्मेंट गतिविधि रिपोर्ट संयुक्त आयुक्तों द्वारा रिव्यू की जाएगी । नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार सिर्फ चालान काटने पर जोर न देने की बजाय चालान की रिकवरी पर भी जोर दिया जायेगा। इसके लिए निगम ने Standard Operating Procedure (SOP) पहले से ही बना ली है।दूसरे चरण में यह वार्ड वाईज इर्न्फोस्मेंट टीम अपने-अपने वार्ड में सभी तरीके के चालान जैसे की मार्केट मैनेजमेंट रूल्स डिफेसमेंट, इन्क्रोचमेंट आदि के चालान काटने के लिए  अधिकृत होंगे। नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार एवं सभी वार्ड कमेटियों की सहायता से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्किट वेलफेयर ऐसोसियेशन, स्कूल कॉलेज एवं धार्मिक संस्थान में मास्टर ट्रेनर एवं ट्रैनरों की सहायता से जागरुकता अभियान चलाये जा रहे है। इन जागरूकता स्तरों के माध्यम से आम जनता को नियमों के बारे में अवगत कराया जा रहा है एवं इसकी पालना न करने से होने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया जाता है। इसी के तहत दिनांक 08.11.2021 को ही निगम क्षेत्र में 7 चालान किए गए  जिनमें 2 की रिकवरी भी कर ली गई है।

Related posts

फरीदाबाद: सूरजकुंड दिवाली उत्सव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक

Ajit Sinha

नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल ने क्षेत्र के 42  छठ घाटों पर सफाई और पानी भरने के दिए निर्देश,9599780982 पर लोकेशन भेजें 

Ajit Sinha

फरीदाबाद जिला प्रशासन ने आज पहली ट्रेन से लगभग 1500 लोगों को कटिहार के लिए रवाना किया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x