अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : राज नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते देर सांय एक 57 वर्षीय ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। इस घटना क्रम के बाद परिजनों ने सेक्टर -7 थाने में शिकायत की जिसपर पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। एसएचओ दिनेश कुमार का कहना हैं कि अभी बोर्ड के द्वारा बादशाह खान अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं। इसके बाद ही इसके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पंकज अग्रवाल का कहना हैं कि वह सेक्टर -3 स्थित नाहर सिंह कालोनी में रहते हैं, शनिवार को उनके पिता अनिल अग्रवाल को बुखार हुआ था जिसके ईलाज के लिए वह दोपहर के करीब 1 :30 बजे मेरे साथ स्वंय चल कर और ठीक ठाक अवस्था में राज नर्सिंग होम में गए थे। वह वहां से करीब दोपहर के 3 बजे अपने घर वापिस आ गए । वह भी इस लिए की उनके पिता अनिल अग्रवाल ने घर से खाना लाने के लिए बोला था। उनका कहना हैं कि खाना लेकर उनका छोटा भाई नर्सिंग होम में गया और उनके पिता अनिल अग्रवाल ने खाना भी बढ़िया तरीके से खा लिया। इसके बाद वह देर सांय वह स्वंय राज नर्सिंग होम में गए तो देखा कि बैड पर उनके पिता अनिल अग्रवाल नहीं थे। इसके थोड़ी देर के बाद डॉक्टरों उनसे कहा कि आपके पिता अनिल अग्रवाल की तबियत जाएदा ख़राब हैं, इस लिए उन्हें सेक्टर -16 स्थित एक निजी हॉस्पिटल में रैफर कर दिया जहां पर डॉक्टरों ने उनके पिता अनिल अग्रवाल को कुछ मिंटो में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उनका कहना हैं कि उन्होनें तुरंत राज नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई मौत की खबर सेक्टर -7 थाना पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी और इस मामले में एसएचओ दिनेश कुमार का कहना हैं कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया और आज उनके शव को तीन डॉक्टरों के बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं। उनका कहना हैं कि सेक्टर -3 स्थित राज नर्सिंग होम के डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं, इसके आगे की कार्रवाई के लिए सेक्टर -3 पुलिस चौकी इंचार्ज व जांच अधिकारी बी के अस्पताल में पहुंच चुकी हैं और एसएचओ दिनेश कुमार स्वंय भी पहुंचने वाले हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments