
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : विजय रामलीला के 66 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंच का बीते 16 सितम्बर- 2017 को किया उद्घाटन, विधिपूर्वक श्री राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का रोल करने वाले कलाकारों ने की देव पूजा, फिर हवन आरती कर मंच का पूजन किया गया। शाम को गायक रोहित कपूर द्वारा इसी मंच पर हुआ भगवान् श्री राम के भजनों का आगाज़ किया। कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार व बड़खल क्षेत्र की विधयिका सीमा त्रिखा, महापौर श्रीमती सुमन बाला, निगम पार्षद मनोज नासवा व चेयरमैन धनेश अदलखा का ढोल बाजो के साथ भव्य स्वागत हुआ।
मंत्री द्वारा नए बेसमेंट हाल का उद्घाटन किया गया। मंच पर पधार कर परम् पूजनीय बाई जी, श्री आनंदपुर आश्रम, व पीर जी के पावन सानिध्य में उद्धघाटन किया गया। राम का रोल करने वाले अनुराग कुमार जिनकी 1 फरवरी को हत्या हो गयी उन्हें श्रद्गंजली सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली मथुरा से आई रंगारंग झांकियो का प्रदर्शन किया गया। उमड़ी भीड़ ने भरपूर आनंद लिया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।