अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट के तहत शनिवार रात को सेक्टर-12 स्थितएचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में नाटक गगन दमामा बाज्यो का मंचन किया गया। नाटक में भगत सिंह के संघर्ष की दास्तान दिखाई गई। इस दौरान जुनेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय जुनेजा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।नाटक गगन दमामा बाज्यो पीयूष मिश्रा ने लिखा है और शनिवार को आयोजित हुए नाटक का निर्देशन दीपक गर्ग ने किया।
नाटक में भगत सिंह के जीवन का संघर्ष दिखाया गया। भगत सिंह इस धरती पर अधिक समय तक जीवित नहीं रहे, लेकिन वह हर भारतीय के दिलों में आज भी जिंदा हैं। नाटक में भगत सिंह की उस सोच को भी शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने आज के हिंदुस्तान की कल्पना कर ली थी। भगत सिंह के जीवन के कई पहलूओं को नाटक में दिखाया गया। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि इस 75 दिवसीय मेगा इवेंट का समापन 15 अगस्त को होगा। समापन अवसर पर 4 दिन तक लगातार बड़े इवेंट आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि इस वीकेंड पर हुए नाटकों के आयोजन में जिला प्रशासन, हरियाणा कला परिषद और कला व सांस्कृतिक विभाग हरियाणा का सहयोग रहा। इस मेगा इवेंट को संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम फरीदाबाद मिलकर कर रहे हैं, जिसमें जुनेजा फाउंडेशन, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज असोसिएशन, एसीई कंपनी, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हेरीटेज, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ का सहयोग मिल रहा है। मौके पर रविंद्र फौजदार, मुकेश भाटी, राजकुमार गोगा, अजय यादव आदि मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments