अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -17 स्थित प्रेम नगर झुग्गी में एक शख्स द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। महिला थाना पुलिस ने एक आरोपी शख्स के खिलाफ 4 पोस्को एक्ट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर, आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर, आज उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे नीमका जेल भेज दिया गया हैं।
पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी उम्र तक़रीबन 14 साल हैं और वह सातवीं क्लास तक पढ़ी हैं। उसका कहना हैं कि उसकी बहन के मोबाइल फोन पर सुरेश उर्फ़ काले का फोन आया और उसे कल मिले हेतु बाल्मीकि पार्क , ओल्ड फरीदाबाद के पास आना हैं। उसका कहना हैं कि वह 7 अक्टूबर 17 को अपने घर में किसी को बिना बताएं बाल्मीकि पार्क के पास पहुंच गई, वहां पर पहले से ही सुरेश उर्फ़ काले खड़ा था। वह अपने साथ उसे सेक्टर -17 स्थित प्रेम नगर झुग्गी नियर पेट्रोल पंप के समीप अपने दोस्त की झुग्गी में ले गया। वहां पर उसका दोस्त मौजूद नहीं था। उसने उसके साथ वहां पर जबरन बलात्कार किया जब उसने उसे कहा कि यह बात अपनी मां को बताउंगी के बाद सुरेश उर्फ़ काले ने उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी शख्स सुरेश उर्फ़ काले के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 4 एक्ट पोस्को व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपी सुरेश उर्फ़ काले को गिरफ्तार कर लिया हैं।