अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी की एक प्लाट पर पार्किंग के स्थान पर बने चूहा फ्लैट पर अगले 48 घंटे के बाद सीलिंग की कार्रवाई की जाएंगी ये शिकायतें तो काफी पुरानी हैं, पर ये सख्त कार्रवाई बिल्कुल नई होगी। आज बुधवार को तीसरी और आखिरी नोटिस प्लाट नंबर -बी 920, ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पार्किंग के स्थान पर बने चूहा फ्लैट के दरवाजे पर और मैन गेट के बाहर दीवार के ऊपर चिपका दी गई है। इस संबंध में बिल्डर वीणा गर्ग के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज कराया जा रहा हैं। ये कहना है डीटीपी एनफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा का। बरखा गोयल, दीपिका सिंह, चंपा तिवारी व संयोगिता सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि वह लोग प्लॉट नंबर-बी-920 ,ग्रीन फील्ड कॉलोनी,फरीदाबाद के अलग-अलग फ्लोर पर अलग-अलग फ्लैटों में अपने-अपने परिवार के साथ रहती हूँ। वर्ष-2019 में फ्लैटों को खरीद कर यहां पर रह रही हूँ। उस दौरान पार्किंग वाले स्थान पर सिर्फ दीवार खड़ी गई थी। उस दौरान उन्होनें महिला बिल्डर वीणा गर्ग से कहा था कि ये दीवारें यहां से हटा दिया जाए, क्यूंकि ये स्थान सिर्फ पार्किंग का हैं तो उन्होंने हम सब से कहा था,कि ये दीवारें हटवा दूंगी,पर लम्बें समय बीत जाने के बाद भी यहां की दीवार तोड़ी नहीं गई, और महिला बिल्डर वीणा गर्ग लगातार इस मामले को टालती चली गई, फिर कोविद आ गया, और इसके बाद तो सब कुछ बंद हो गया।
इन सभी महिलाओं ने कहा कि इस मामले की एक शिकायत तो डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद को दी,और सीएम विंडो, पुलिस कमिश्नर कार्यालय में भी शिकायतें लगाएं। इसके बाद यहां आकर डीटीपी एनफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा ने मौके को खुद देखा, और फिर अपनी कार्रवाई शुरू की, बीते दिनों अलग -अलग निर्धारित समय पर दो नोटिस चूहा फ्लैट में रह रहे लोगों को दिए गए हैं ,आज बुधवार को तीसरी और आखिरी नोटिस चिपका दी गई है। इसमें चूहा फ्लैट में रह रहे लोगों को 48 घंटों के अंदर फ्लैट खाली करने के लिए कहा गया हैं। इसके बाद समय पूरा होने के बाद आगामी 2-3 मार्च 2024 को डीटीपी एन्फोर्स्मेंट विभाग के द्वारा चूहा फ्लैट को सील कर दिया जाएगा। सवाल के जवाब में महिलाओं का कहना हैं कि कोरोना काल के बाद जब सब कुछ खुला तो महिला बिल्डर वीणा गर्ग ने कुछ गुंडों को भेज कर जबरन चूहा फ्लैट बनाने के कार्य को शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होनें डायल 112 पर भी फोन किया, और उस दौरान पुलिस भी आई थी पर कुछ नहीं हुआ, एक दिन इलाके की ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में हम सभी को पुलिस ने बुलाई भी थी, वहां पर उनकी सुनवाई करने के बजाए, उल्टा पुलिस ने उन सभी पर दबाव बनाने की कोशिश की।
इसके बाद वह लोग पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, इसके बाद पुलिस कमिश्नर उनकी केस को सूरजकुंड के एसएचओ को सौप दी आगे की कार्रवाई के लिए, महिलाओं का कहना हैं कि इसके बाद यहां पर एसएचओ भी मौका देखने के लिए आए,इस दौरान उन्होनें उन्हें था कि बिल्डर ये गलत काम कर रखा हैं पर ये कार्रवाई डीटीपी एन्फोर्स्मेंट की हैं, उन्हीं कार्रवाई बनती हैं, यहां पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई महिला बिल्डर वीणा गर्ग के खिलाफ नहीं की। महिलाओं का कहना हैं कि इतना सब होने के बाद महिला बिल्डर वीणा गर्ग ने इस अवैध चूहा फ्लैट को रोहन जौहरी नामक को बेच दिया, इसने आगे अरुण यादव को बेच दी, जो अभी इस चूहा फ्लैट में रह रहा हैं , अब आगे ये भी इस चूहा फ्लैट को बेचने के फिराक में हैं। आज इस मामले में डीटीपी एन्फोर्स्मेंट राजेंद्र शर्मा ने कहा कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी की महिला बिल्डर वीणा गर्ग व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएं जा रहे हैं, आज उनकी टीम ने ग्रीन फील्ड की प्लाट नंबर- 920 , ब्लॉक -बी में बने चूहे फ्लैट के दरवाजे पर तीसरी और आखिरी नोटिस चिपका दी हैं, इसमें जो लोग रह रहे उन्हें फ्लैट खाली करने के लिए 48 घंटे का वक़्त दिया गया हैं। इसके बाद वह इसमें सीलिंग की कार्रवाई करेंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments