अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एक नाबालिग लड़की ने भूपानी थाना में तीन अलग -अलग लोगों के खिलाफ कोठी में काम करवा कर पैसे ऐठनें व जान से मरने की धमकी देने का सनसनी खेज मुकदमा दर्ज किया हैं, यह मुकदमा चाइल्ड वैलफेयर कमीशन ,झारखंड की सिफारिश पर दर्ज की गई हैं और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहीं हैं।
पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी उम्र तक़रीबन 17 साल हैं और झारखंड की रहने वाली हैं, उसने कहा कि उसके पड़ोस में उपेंद्र नाम का लड़का रहता था उसने उससे कहा मेरे साथ चल, तुझे नौकरी लगवा दूंगा। मैं उसके साथ चली गई, वह सुनील नाम के लड़के के पास उसे ले गया। उसका कहना हैं कि सुनील ने उसे फरीदाबाद के एक कोठी में नौकरी लगवा दी। वहां पर वह सफाई और घर का काम करती थी इसके एवज में उसे सिर्फ खाना मिलता था और पहनने के कपडे मिलते थे जो पैसा वहा का मालिक देता था उसको सुनील आकर ले जाता था और कहता था कि यह पैसा तेरे माता -पिता को भेज दूंगा।
उसका कहना हैं कि जहां वह काम करती थी वहा एक अंकल रहते हैं। उन्होनें उसके साथ गलत हरकत करते थे जिससे वह परेशान हो कर वह वहां से भाग रही थी जिसे पकड़ कर अंकल ने सुनील के हवाले कर दिया। उसका कहना हैं कि इसके बाद सुनील ने दुसरी कोठी में उसकी नौकरी लगवा दी वहां पर तीन लोग रहते था उसमें पति -पत्नी व एक बच्चा था। उसका कहना हैं कि जब उसकी मालकिन अपने काम पर चली जाती थी तो पीछे से मालिक अंकित आते थे और उसके साथ जबरन गलत काम किया करते थे इस दौरान उसे पता चला कि सुनील ने उसके माता -पिता को एक भी पैसा नहीं दिया और सारे पैसे वह स्वंय हड़प लिया।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता मंधावली गांव में एक निजी स्कूल के पास बेहोशी हालत में मिली थी के बाद वह अपने माता-पिता के पास झारखंड पहुंच गई और वहां पर उसने सारी क्रम अपने परिवार के जिम्मेदार लोगों को बताई और वह लोग उसे चाइल्ड वैलफेयर कमीशन के पास ले गए जहां ज़ीरो एफआईआर मुकदमा दर्ज करवा कर फरीदाबाद के भूपानी थाना में भेज दिया जिस पर भूपानी थाना पुलिस ने तीन अलग -अलग आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 363,376, 406, 506 ,34 व 4 पोस्को एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर, इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।