अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -7 थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा एक महिला के साथ जबरन बलात्कार करने, उसके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस की मानें तो इस मामले की अभी जांच की जा रहीं हैं।
सहायक उप -निरीक्षक कमलेश की मानें तो पीड़िता की उम्र तक़रीबन 34 साल हैं और वह प्रॉपर्टी डीलर के साथ पिछले पांच सालों से रह रहीं थी, इनका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और प्रॉपर्टी डीलर ने उसके साथ मारपीट की, जब उसने मारपीट करने का विरोध किया तो उसने उसको जान से मरने की धमकी देने लगा। उनका कहना हैं कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 376,313, 323,506 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर ,इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।