Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: बल्ल्भगढ़ के गांव साहुपुरा में एक दलित शख्स की सिर पकड़ कर दीवार में चोट मार-मार कर की हत्या, केस दर्ज।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: शनिवार रात बल्ल्भगढ़ के गांव साहुपुरा में एक दलित शख्स की सिर को दीवार में चोट मार-मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मरने वाले शख्स केडेड बॉडी  को अपने कब्जे में लेकर जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। आज पुलिस ने मृतक परशुराम के शव का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौप दिया हैं। इस हत्या कांड में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही हैं। 
एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि परशुराम ,उम्र 36 साल व साहिल जो गांव साहुपुरा के रहने वाले हैं। इन दोनों का मकान थोड़ा -आगे पीछे हैं। यह दोनों लोग आपस मेंअक्सर  खाने -पीते रहते थे। लगभग तीन महीने पहले इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच परशुराम बीड़ी -सिगरेट लेने के लिए दूकान तक गया हुआ था वहां पर बीड़ी -सिगरेट की दूकान बंद थी। इसके बाद वहां से परशुराम लौटने लगा तो उस की मुलाकात साहिल से हो गई। वहां पर साहिल ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर उसकी जमकर  पिटाई की और उसकी सिर को पकड़ कर दीवार में दे मारी। 

जिससे परशुराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हमलाबर साहिल मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर बल्ल्भगढ़ थाने के एसएचओ नरेंद्र अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और परशुराम के डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया। उनका कहना हैं कि इस मामले में साहिल सहित तीन आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। एसीपी श्रीमती धारणा ने दावा किया कि जल्द ही हत्या आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   

Related posts

फरीदाबाद: महाराजा अग्रसेन रसोई बादशाह खान अस्पताल में फिर से शुरू किया जाएगा-विपुल गोयल

Ajit Sinha

फरीदाबाद : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का भाजपा पर प्रहार मोदी शब्द का अर्थ भारत मे मर्डर आफ डेमोक्रेसी इन इंडिया है।

Ajit Sinha

80 लाख रुपयों की ठगी के मामले में फर्जी डीएसपी गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!