अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पल्ला इलाके के श्याम कालोनी में बीती रात दो समुदायों के बीच मामूली बातों को लेकर हुआ झगड़ा इतना जाएदा बढ़ गया की एक गुट ने पुलिस की जिप्सी के शीशे तोड़ दिए व पुलिस चौकी में जम कर पथराव किया। वहीं उसी गुट की एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया हैं कि पुलिस ने उसके कपडे फाड़े और उसके साथ बदसूलकी की व मेरे भाई को बिना वजह पीट -पीट कर सिर फोड़ दिया व लहूलुहान कर दिया। इस मामलें में सेक्टर -37 थाना पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ दो अलग -अलग मुकदमें दर्ज किए हैं जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इस प्रकरण में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि इस घटना की निष्पक्ष जांच डीसीपी स्तर के अधिकारी से कराई जा रहीं हैं फिलहाल 4 आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
पल्ला चौकी इंचार्ज उमेश का कहना हैं कि उन्हें देर रात के वक़्त सूचना मिली थी कि श्याम कालोनी में दो समुदायों के बीच तगड़ा झगड़ा हो रहा हैं के बाद उन्होनें अपने पुलिस कर्मियों को घटना स्थल पर भेज दिया। वहां से उनके सहयोगियों ने उन्हें रिपोर्ट किया कि एक समुदाय के दो लोगों को बंधक बनाए हुए हैं और झगड़ा काफी बड़ा हैं के बाद वह भी अपने मुलाजिमों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और वहां पर थोड़ा बहुत बल प्रयोग करने के बाद बंधक बनाए गए दोनों लोगों को छुड़ा लिया और आरोपी गणों को पुलिस की जिप्सी में बिठा कर पुलिस चौकी ले आए। उनका कहना हैं कि जैसे वह अपने पुलिस चौकी में पहुंचें हैं वहां पर एक लड़की व उसके साथ अन्य लोग जोकि आरोपी पक्ष के थे ने पुलिस चौकी में जैम कर पथराव शुरू कर दिया और पुलिस की गाडी के शीशे तोड़ दिए। वहीं आरोपी पक्ष की लड़की का कहना हैं कि पुलिस ने उसके कपडे फाड़े व उसके साथ बदसूलकी की और उसके कपडे भी फाड़ें हैं और उसके भाई को इतना जाएदा पीटा की उसके सिर फोड़ दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसका काफी खून निकल रहा हैं। जबकि पुलिस कहना हैं कि इस लड़के ने अपना सिर स्वंय फोड़ा हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी पक्ष के खिलाफ दो अलग -अलग मुकदमें दर्ज किए गए हैं। एक मुकदमा पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी पक्ष के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 323 , 341, 342 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं जबकि इन्हीं आरोपी गणों के खिलाफ पुलिस चौकी के मुंशी उमेश की शिकायत पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 147,149,309, 332, 353, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं और इन मुकदमों में अभी दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं और अभी आगे की कार्रवाई जारी हैं।