अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: गुरुवार रात करीब 1 बजे फ़रीदाबाद के प्याली चौक पर बने एक कार शोरूम में अचानक आग लग गई, जिसमें कर शोरूम पूरी तरह जलकर राख हो गया। करीब एक दर्जन फायर टेंडर ने सुबह 4 बजे तक आग पर काबू पाया। अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है और ना ही आग लगने के कारणों का पता चल सका है।
दिखाई दे रही यह आग की तस्वीरें फ़रीदाबाद के प्याली चौक स्थित मारुति फेयर डील शोरूम की हैं जो रात को अचानक सुलग उठा और कुछ ही देर में आग पूरे शोरूम में फैल गई। करें तीन घंटे चली इस आग में शोरूम और गाड़ियां पूरी तरह जल गए। हालांकि अभी हुए नुकसान के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।