अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसपीआर बिल्डटेक सोसायटी की आठवीं मंजिलों के एक फ्लैट में आज अचनाक आग लग गई इस आग की वजह से पूरे टावर में अफरा तफरी मच गई और अपने -अपने फ्लैटों से लोग निकल कर खुले स्थान पर चले गए, इस आग पर दमकल की कर्मियों ने कई घंटो के कड़ी मश्कत के बाद काबू पा लिया तब तक घर का जायदात्तर सामान जल कर ख़ाक हो गया व पुरा का पुरा टावर पानी -पानी हो गया।
देखा गया हैं कि सेक्टर -82 के भतौला गांव के पास एसपीआर बिल्डटेक के नाम से एक सोसायटी हैं इस सोसायटी के आठवीं मंजिल के फ़्लैट नंबर -801 में अचानक आग लग के कारण घर की महिला अचानक जोर -जोर से चिल्लाने लगी उनकी चिल्लाने की शोर सुन कर तक़रीबन फ्लैट के सभी लोग अपने -अपने फ्लैटों से बहार निकल कर खुले स्थान पर पहुंच गए। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने सबसे पहले बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया और वहां पर उपस्थित लोगों ने लगी आग को पानी से बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने लगी आग की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल को दे दी व घटना सूचना मिलने के बाद एक फायर बिग्रेड व पुलिस की गाड़ियां मौके पहुंच गई। इस आग को बुझाने के चक्कर में पूरा का पूरा टावर पानी -पानी हो गया। बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि किचन में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर से गैस लिक हो गई और उससे वहां पर आग लग गई जिससे घबरा कर घर के लोग बहार की तरफ आ गए और वह आग अंदर खाने तेजी से फ़ैल गई ।