अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीपीटीपी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ़्तार कार ने खोखे के समीप चाय पी रहे तीन लोगों को कुचलते हुए पलट गई। इनमें से एक शख्स की मौत हो गई , जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां पर अभी दोनों घायलों का इलाज चल रहा हैं। जबकि मृतक शख्स की डेड बॉडी को जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं।
पुलिस के मुताबिक कार चालक बल्लभगढ़ का रहने वाला हैं और आज सुबह वह अपनी बहन को कॉलेज छोड़ कर वापिस अपने घर की ओर जा रहा था जैसे ही वह बीपीटीपी थाना क्षेत्र में पहुंचा तो उसकी तेज रफ़्तार कार के सामने एक गाय आ गई और उसकी कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया और उसकी अल्टो कार खोखे के समीप चाय पी रहे तीन लोगों को कुचलते हुए पलट गई। इस हादसे में उर्मान, उम्र लगभग 45 -46 साल, निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके शव को जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। इसके अलावा जीत, उम्र 43 साल , निवासी बड़ौली , फरीदाबाद व सन्नी , निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों को उपचार के लिए जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। बीपीटीपी थाने के एसएचओ सुनील कुमार का कहना हैं कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।