अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, फरीदाबाद व प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को डबुआ के निकट गांव बाजरी, एनआईटी में एक फ़ैक्ट्री में छापेमारी की कार्रवाई की गई हैं। छापेमारी के दौरान फ़ैक्ट्री में लोहे की प्लेटों को तेज़ाब से सफाई की जा रही थी। टीम ने जब फ़ैक्ट्री मालिक से प्रदूषण से सम्बंधित कागजात दिखानों को कहा तो वह नहीं दिखा सका। जल्द ही फ़ैक्ट्री मालिक के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
डीएसपी राजेश चेची ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाका थाना डबुआ फरीदाबाद गांव बाजडी एनआईटी में प्लॉट नंबर 2 गली नंबर 1 में एक फैक्ट्री GALAXY ENTERPRISE के नाम से है जिसमें लोहे की चद्दर केमिकल से वाशिंग होती है और मौके पर भी वाशिंग केमिकल से हो रही थी जो चलती हुई हालत में मिली है जिन्होंने प्रदूषण विभाग से भी कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ है। चेची का कहना हैं कि उपरोक्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के उप-निरीक्षक महेंद्र सिंह, सतीश कुमार द्वारा ओमबीर सिंह एस.डी.ओ. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त फैक्ट्री को चेक किया गया। निरीक्षण पर पाया गया कि फैक्ट्री मालिक द्वारा प्रदूषण विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ है। इस संबंध में ओमवीर सिंह एस.डी.ओ. पोलूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद द्वारा मौका पर ही औपचारिकता पूरी कर ली गई है तथा आगामी कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments