अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पर बेरोजगारी से तंग आकर एक शख्स ने आज मेट्रो ट्रैन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। इस के आगे की कार्रवाई सेक्टर -16 पुलिस चौकी की पुलिस कर रहीं हैं।
पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार की मानें तो साढ़े ग्यारह बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली कि ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म न. 2 पर एक शख्स ने मेट्रो ट्रैन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली के बाद वह अपने टीम के लोगों के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि मृतक अवस्था में एक शख्स की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ा हैं। उनका कहना हैं कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक का नाम देवेंद्र हैं और वें सेक्टर -18 का रहने वाला हैं। जब मृतक देवेंद्र के परिजनों से संपर्क किया तो उनसे बातचीत के दौरान मालूम हुआ कि वह पिछलें काफी समय से रोजगार नहीं मिलने के कारण बेहद परेशान चल रहा था। उनका कहना हैं कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भेज दिया हैं जहां पर उसकी कागजात की तैयार करने की कार्रवाई चल रहीं हैं