अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -86 स्थित ओमेक्स हाइट में एक शख्स के चेहरे पर हथोड़े से पीट -पीट कर हत्या कर दी। घटना भूपानी थाना क्षेत्र की हैं अभी मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहीं हैं और शव को पोस्टमार्टम हेतु बादशाह खान अस्पताल में भेजने की तैयारी कर रहीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ओमेक्स हाइट के फ्लेट नंबर -ईडब्लूएस 325 में सहा आलम नामक एक शख्स की चेहरे पर हथोड़ें से मार -मार कर हत्या कर दी। मृतक की उम्र तक़रीबन 44 साल बताई जा रहीं हैं। इस हत्या की सूचना पुलिस को तक़रीबन आधे घंटे पहले मिली हैं जोकि मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच में जुट गई हैं। बतातें हैं कि मृतक सहा आलम के साथ एक लड़का और रहता था जोकि मौके से फरार हैं। संभवता यह हत्या उसी ने की होगी।