अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात गांव फरीदपुर में एक वाटिका में चल रही शादी के रिसेप्शन पार्टी में एक दोस्त ने अपने ही एक खास दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। भूपानी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर घटना स्थल पर मौजूद सभी लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर,इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। बतातें हैं कि कल रात गांव फरीदपुर स्थित एक वाटिका में रिसेप्शन पार्टी चल रहा था वह रिसेप्शन पार्टी वाटिका के मालिक विनोद के रिश्तेदार का था। क्यूंकि मृतक दर्शन कौशिक और विनोद काफी अच्छे दोस्त थे। इस कारण से वाटिका मालिक विनोद अपने दोस्त दर्शन कौशिक को फोन कर के चल रहे शराब की पार्टी में बुला लिया।
फरीदाबाद : बीती रात गांव फरीदपुर में एक वाटिका में चल रही शादी के रिसेप्शन पार्टी में एक दोस्त ने अपने ही एक खास दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। भूपानी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर घटना स्थल पर मौजूद सभी लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर,इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। बतातें हैं कि कल रात गांव फरीदपुर स्थित एक वाटिका में रिसेप्शन पार्टी चल रहा था वह रिसेप्शन पार्टी वाटिका के मालिक विनोद के रिश्तेदार का था। क्यूंकि मृतक दर्शन कौशिक और विनोद काफी अच्छे दोस्त थे। इस कारण से वाटिका मालिक विनोद अपने दोस्त दर्शन कौशिक को फोन कर के चल रहे शराब की पार्टी में बुला लिया।
वहां पर इन दोनों के अलावा 7 -8 और लोग मौजूद थे। यह घटना तक़रीबन रात करीब 11 : 30 से लेकर 1 : 30 के बीच की बताई गई हैं,लोगों की माने तो एक सोची समझी साजिश के विनोद सिंह ने अपने खास दोस्त दर्शन कौशिक की आंख में गोली मारी हैं जोकि सिर के आरपार हो गई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद विनोद सिंह ने अपने जान कार एसीपी क्राइम राजेश चेची को फोन कर दिया और इसके थोड़ी देर के बाद घटना स्थल पर एसीपी क्राइम राजेश चेची मौके पर पहुंच गए। इसके काफी देर के बाद मौके पर पुलिस पहुंची हैं जब तक वहां से तक़रीबन सभी आरोपी फरार हो गए। लोगों की माने तो मृतक दर्शन कौशिक व विनोद के बीच नोटबंदी के दौरान तक़रीबन 80 लाख रूपए लेन -देन हुई थी। सम्भवता इसी प्रकरण को लेकर दोनों के बीच अंदर खाने रंजिश चल रही थी। खबर यह भी आ रही है कि शराब पार्टी में विनोद सिंह की लाइसेंसी पिस्टल से अपने आप ही गोली चल गई जोकि दर्शन कौशिक की आंख में लग गई जो सिर के पार हो गई और दर्शन कौशिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मालूम हैं कि इस मामले में भूपानी थाना के एसएचओ विनोद कुमार का कहना हैं कि मृतक दर्शन कौशिक के भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। उधर, एसीपी क्राइम राजेश चेची का कहना हैं कि मृतक दर्शन कौशिक व विनोद सिंह दोनों ही आपस में अच्छे दोस्त थे व आरोपी विनोद उनका जानकर हैं और उसका फोन उनके पास जरूर आया था और वहां पर वह गए थे जब वह वहां पहुंचे तो देखा तो भूपानी थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची हैं तो वह वहां से तुरंत बहार आ गए। उनका कहना हैं कि आरोपी विनोद सिंह अभी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और वहां पर उसका इलाज चल रहा हैं। उनका कहना हैं कि विनोद सहित शराब पार्टी में उपस्थित सभी लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि इस हत्याकांड में जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा चाहे उनके कितने भी जानकर हो।