अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:गत शुक्रवार को पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित सतपाल ने पूछताछ पर उसके द्वारा उपरोक्त 50 करोड़ रुपए सरकारी गबन राशि में से 61,43, 150/-रूपए नकद अपने दोस्त हुकुम निवासी होडल, जिला पलवल के घर से बरामद करवाए है। ये सारी कार्रवाई डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तथा समस्त कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। एसीबी द्वारा इस मामले में गत 27 जनवरी 2025 को आरोपित शमशेर सिंह, सेवानिवृत्त एसओ के पंचकूला निवास से 3,65,36,300/-रूपए पहले ही बरामद किए है। इसी प्रकरण में आरोपितों द्वारा उपरोक्त गबन राशि से बनाई गई लगभग 35 करोड़ की संपत्तियों का खुलासा हो चुका है। इन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।
कार्यालय खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी हसनपुर जिला फरीदाबाद में हुए 50 करोड़ रुपए से अधिक के गबन के मामले में दर्ज मुकदमा नंबर -5 ,दिनांक 24 जनवरी 2025 धारा 7, 13(1)(ए) सहपठित 13(2) पीसी. एक्ट व धारा 61(2), 316(2),316(5), 318, 318(4), 336(3), 338 बीएनएस व धारा 43 व 66-सी आई.टी. एक्ट भा.द.सं. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में एसीबी की फरीदाबाद टीम आरोपितों राकेश लिपिक कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर ,जिला पलवल, आरोपित सतपाल, कर्मचारी कार्यालय खजाना होडल जिला पलवल, आरोपित शमशेर सेवानिवृत्त एसओ कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा व विजेन्द्र कुमार, सहायक-कम-सहायक खजाना अधिकारी, खजाना कार्यालय हथीन जिला पलवल व अतिरिक्त कार्यभार खजाना कार्यालय होडल, जिला पलवल को गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी आरोपित वर्तमान में पुलिस रिमांड पर एसीबी की कस्टडी में है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments