अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ईशानी ज्वैलर्स के मालिक को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले एक आरोपित को क्राइम ब्रांच -17, फरीदाबाद की टीम ने आज अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम सतीश मूलरूप से बिहार के चंपारण जिले के गांव पठ होली तथा वर्तमान में सेक्टर -5 गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी , गुरुग्राम में किराए के मकान में रहता हैं। ये आरोपित अपराधी किस्म का हैं, और इस पर ठगी के दो मुकदमे दर्ज हैं जिनमें ये फरार चल रहा था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अरेस्ट आरोपित ने गत 15 जुलाई को ईशानी ज्वेलर्स के मालिक को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जिसकी सूचना ईशानी ज्वेलर्स के मालिक ने थाना सराय ख्वाजा में सूचना दी थी। जिस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी थी। क्राइम ब्रांच टीम को अपने सूत्रों से आरोपित का गुरुग्राम का पता लगा जिस पर आरोपित को गुरुग्राम के सेक्टर-5 के एरिया से अरेस्ट कर लिया है। आरोपित को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपने संतोष व अन्य साथियों के साथ मिल कर लोगों से फिरौती, ठगी करने की वारदातो को अंजाम देता है।आरोपित ने अब तक बैंक के 20 खातों में लगभग अपने दोस्तों के साथ मिलकर 500 लेनदेन किए है। आरोपित का साथी संतोष अपने गांव जोकटिया से ही ऑपरेट करता है। आरोपित संतोष पहले भी कई बार फिरौती व ठगी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपित को पकडने के लिए 2 बार इसके के गांव जोकटिया बिहार में रेड की गई लेकिन आरोपित फरार हो गया। आरोपित सतीश से वारदात में प्रयोग 2 फोन व चार सीमकार्ड बरामद हुए है। आरोपित संतोष पर बिहार में पहले 2 मुकदमें ठगी और योजना के तहत फ्रॉड करने के मामले दर्ज है। आरोपित दोनों मामलों में फरार चल रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments