अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी में डीटीपी इंफोर्समेंट विभाग की मिलीभगत से रिहायशी प्लाटों पर अवैध रूप से बनाई जारी अवैध दुकानों की तादाद बढ़ता ही जा रहा हैं,इन अवैध दुकानों और अवैध निर्माणों और बड़े शो रूम को रोकने वाला कोई नहीं हैं। इसलिए ग्रीन फील्ड कॉलोनी के मॉल रोड पर लगातार रिहायशी प्लाटों पर बने बिल्डिंगों में अवैध दुकानों का जाल बढ़ता ही जा रहा हैं,दुकानों के साथ- साथ इस सड़कों के दोनों साइडों पर खड़ी हो रही बड़ी- बड़ी गाड़ियों के चलते कॉलोनी के हजारों लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं।
और इस टूटी फूटी हुई सड़कों पर आम लोग रोजाना अपनी कमर की हड्डियां तुड़वा रहे हैं। इस मामले में डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र टी शर्मा का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड की लाइफ लाइन कहे जाने वाले मॉल रोड पर रिहायशी प्लाटों पर बने नए बिल्डिंगों को चेक किया जाएगा, जिसमें चार मंजिलों के नक़्शे पास करवाने के बाद अब उसमें पार्किंग के स्थानों पर बेसमेन्ट बना कर उसके ऊपर बड़ी -बड़ी दुकाने अवैध रूप से बना ली हैं, इन सभी बिल्डिंगों को चेक किया जाएगा और, इन सभी बिल्डरों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई अवश्य की जाएंगी।
ग्रीन फील्ड कॉलोनी के मुख्य सड़क की दोनों तरफ रिहायशी प्लाटों पर अवैध रूप से बने सभी प्रॉपर्टी डीलर्स और बिल्डरों के कार्यालय और बड़ी- बड़ी दुकानों ने इस कॉलोनी के हजारों लोगों की शांति भंग की हुई हैं,ये सब डीटीपी इंफोर्स्मेंट विभाग की लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी संख्या में अवैध दुकानें बनी हैं, सिर्फ दुकानों की बात नहीं हैं,इस मुख्य सड़क पर गाड़ियों को खड़ी करने के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं हैं, इसकी वजह से दुकानदार और दुकानों पर आने वाले सभी ग्राहकों की गाड़ियां काफी संख्या में इस मुख्य सड़क की दोनों तरफ खड़ी रहती हैं,इससे सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो जाती हैं, और इस सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती हैं ,इन्हीं लोगों की वजह से ये सड़कें बिल्कुल टूट फुट गई हैं, जो आमजनों के लिए जानलेवा बन गई हैं। ताजा तस्बीरें जो अभी “अथर्व न्यूज़” के पास जो आई हैं, ग्रीन फील्ड की बी -472 , 120 बी और इसके आमने- सामने के कई प्लाटों पर चार मंजिलों के फ्लैट्स बनाए गए जो निर्माणधीन हैं,नीचे अवैध रूप से बड़ी- बड़ी दुकानें बनाई गई, जो बिल्कुल नई बिल्डिंग हैं, अभी फिनिसिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा हैं।
इसके बाद बीकानेर स्वीट्स जोकि रिहायशी बिल्डिंग में अवैध रूप से चल रही हैं, इसके आगे का हिस्सा पूर्व में डीटीपी इंफोर्स्मेंट की टीम ने अर्थमूभर मशीन से तोड़ी थी। साथ वाली प्लाट में वह मिठाई बनाने का कारखाना धड़ल्ले से चलाया हुआ हैं,
जबकि डीटीपी इंफोर्स्मेंट की टीम ने पूर्व में तोड़फोड़ की कार्रवाई कर इस प्लाट पर चुकी हैं, वावजूद इसके इस प्लाट पर अवैध रूप से मिठाई बनाने का कारखाना बेखौफ चल रहा हैं,जोकि डीटीपी इंफोर्स्मेंट विभाग को बिल्कुल ठेंगा दिखाने के सामान हैं। इसके अलावा
और बेधड़क तरीके से चल रहा हैं, इसे रोकने वाला कोई नहीं हैं। ग्रीन फील्ड के निवासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की हैं कि ग्रीन फील्ड में नए सिरे से बन रहे सभी अवैध निर्माणों और वैध निर्माणों की आड़ में बनाए जा रहे सभी अवैध निर्माणों को तुरंत से तुड़वा या हटवा दे,इस कॉलोनी में अतिक्रमण और अवैध कब्जे फैलने से तुरंत रोक दे, क्यूंकि इस ग्रीन फील्ड में कुछ प्रभावशाली लोगों का दबदबा हैं, जो अवैध वसूली इस अवैध निर्माण के आड़ में संबंधित अधिकारीयों के नाम पर बिल्डरों से करते हैं। मदर डेयरी के निकट पार्किंग में चल रही सभी अवैध दुकानों पर जल्द ही डीटीपी इंफोर्स्मेंट की टीम कार्रवाई करेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments