Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद:100 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस पहुंची नवजात बच्चा चोरी करने वाली महिला के पास -अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने आज बी के हॉस्पिटल से एक नवजात बच्चा चोरी करने की सनसनीखेज मामले में तीन आरोपितों को दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से अरेस्ट किया हैं । और नवजात बच्चा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया हैं। अरेस्ट आरोपितों में दो महिलाएं शामिल हैं। ये नवजात बच्चा 1.5 लाख रूपए में बेचने की फिराक में थे आरोपित महिला। इससे पहले ही पुलिस ने लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपितों को धर दबोचा। ये सनसनीखेज खुलासा एसीपी क्राइम अमन यादव ने आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।

एसीपी क्राइम अमन यादव ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम दीपक,अनीता और पूजा है। आरोपित दीपक तथा अनीता दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले है और फरीदाबाद के भूआपुर में अनिता का ससुराल है तथा पूजा दिल्ली के किशन विहार एरिया के रहने वाली है। 12 सितंबर को एसजीएम नगर थाने में अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपितों  ने फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल बीके से एक दिन के नवजात शिशु का अपहरण किया था। फरीदाबाद निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी व मां के साथ रविवार रात करीब 10 बजे बीके अस्पताल पहुंचे और जहां महिला को भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह करीब 3 बजे पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद उसे रूम नंबर-103 में शिफ्ट कर दिया गया। सोमवार रात करीब 10 बजे एक महिला पीले रंग का सलवार सूट पहनकर आई और वार्ड में बैठ गई। पूछने पर उसने खुद को स्टाफ नर्स बताया और कहा कि शिफ्ट चेंज होने वाली है। रात में उसकी ड्यूटी है। इस पर किसी को शक नहीं हुआ। वह रात भर बच्चे को लेकर खिलाती रही। पीड़ित सुनील ने बताया कि पत्नी व मां को खाना खिलाने के बाद वह नीचे जाकर सो गए। सुबह करीब 6.45 बजे वह वार्ड में आए तो वह महिला भी बैठी थी। वह करीब 7 बजे वह मुंह धोने के लिए नीचे चले गए। इसी दौरान महिला ने मां से कहा कि बहू के कपड़े चेंज करा दो। हम बच्चे को देख रहे हैं। सास-बहू दोनों वॉशरूम चली गईं। इसी दौरान महिला बच्चे को तौलिए में लपेटकर फरार हो गई। सास-बहू जब वापस आई तो उन्हें बच्चा वहां पर नहीं मिला। उन्होंने आसपास में तलाश किया परंतु उन्हें बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिली जिसके पश्चात उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि बच्चा लेकर महिला पीछे के रास्ते अस्पताल परिसर से बाहर निकली और ऑटो में बैठकर फरार हो गई। महिला ने ऑटो को अजरौंदा मोड पर उतर गई। वहां से दूसरा ऑटो लिया बदरपुर बॉर्डर का लिया बॉर्डर पहुचकर वहां से तीसरे ऑटो में ऑल इंडिया एम्स तक सफर किया। एम्स से एक और ऑटो में बैठकर सुल्तानपुरी पहुंची । घटना को अंजाम देने और  उसकी पहचान न हो सके, इसलिए उसने मास्क लगाकर सिर पर पल्लू रख रखा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से ऑटो चालक का पता लगाया और उससे पूछताछ की और उसके पश्चात तकनीकी व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दिल्ली के सुल्तानपुरी एरिया से नवजात शिशु को बरामद कर लिया और आरोपित  दीपक को अरेस्ट कर लिया गया। आरोपित दीपक की सूचना पर अनीता तथा पूजा को बदरपुर बॉर्डर से आज अरेस्ट किया गया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि अनीता नाम की महिला भुआपुर की रहने वाली है जिसने अपने पति को छोड़ रखा है अपने दोस्त दीपक के साथ दिल्ली में रह रही है । सरकारी अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड जहां गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है उसी जगह आरोपित महिला पूजा रेकी कर रही थी। उन्होंने योजना बनाई थी कि जैसे ही कोई गर्भवती महिला की डिलीवरी होगी तो वह मौका देखकर बच्चा का अपहरण कर लेगी। आरोपित महिलाएं इससे पहले भी जच्चा बच्चा वार्ड में रेकी करने के लिए आई थी। सुनील की पत्नी की जब डिलीवरी हुई तो आरोपित महिला अनीता स्टाफ नर्स बनकर उनके परिजनों के साथ बैठी और मौका पाकर उसने शिशु का अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित इस बच्चे को आज सुबह आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के पास ज्योति नाम की एक महिला को डेढ़ लाख रुपए में बेचने वाले थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इस मामले में एक आरोपी देव उर्फ रविंद्र भी शामिल है जो फरीदाबाद के नहरावली का रहने वाला है। वह  महिलाओं को गाइड कर रहा था आरोपितों  ने बताया कि पैसों के लालच में आकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। अरेस्ट तीनों आरोपितों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है पुलिस रिमांड के दौरान अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ की जाएगी। आरोपित देव और ज्योति को भी जल्द अरेस्ट किया जाएगा।

Related posts

हरियाणा सरकार ने आज 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जितेंद्र यादव होंगें नगर निगम के नए कमिश्नर

Ajit Sinha

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल में लगभग साढे 6 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Ajit Sinha

सो रही 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी कर रहे 54 वर्षीय एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x