अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर को एनएच 1 मार्किट को दशहरा मैदान में रावण दहन नहीं करने दिया गया तो इसके परिणाम फरीदाबाद सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व बड़खल विधान सभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा व जिला प्रशासन को मजबूती के साथ भुगतना पड़ेगा। क्यूंकि वह लोग पिछले 68 सालों से लगातार एनआईटी के दशहरा ग्राउंड में रावण दहन करते आ रहे हैं, इस बार अगर जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तो उन्हें मुंहतोड़ जवाव देंगें। इसके लिए उन्हें चाहे हरियाणा प्रदेश के कोने -कोने से हजारों व लाखों को लोगों को क्यों न बुलाना पड़ेगा।
यह शब्द 1 नंबर मार्किट में स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में आयोजित एक सामूहिक प्रेस कांफ्रेंस में सनातन धर्म महावीर दल के अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण,कांग्रेस सरकार मंत्री रहे ऐ.सी चौधरी, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा व मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहे। उन्होनें कहा कि उन्हें तो हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल सहित 114 संस्थाओं का समर्थन हैं। उनका कहना हैं कि पिछले 68 सालों से वह लोग लगातार एनआईटी के दशहरा ग्राउंड में रावण दहन करते आ रहे हैं,जिसके शहर के लाखों लोग इस बात के लिए गवाह हैं। वावजूद इसके पिछले वर्ष केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व बड़खल विधान सभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने अड़गा लगा दिया था,जिसकी वजह से रावण दहन का कार्यक्रम वह लोग नहीं कर पाए थे।
सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि उन्होनें इस वर्ष भी परमिशन के लिए फाइल लगा दी हैं पर इस बार उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा परमिशन नहीं दिया गया तो वह लोग मंदिर में अनशन करेंगें। वहीँ, पूर्व मंत्री ए. सी चौधरी का कहना हैं कि जरुरत पड़ी तो हरियाणा के तक़रीबन सभी जिलों से हजारों -लाखों संख्या में लोग रावण दहन करवाने के लिए फरीदाबाद में एकत्रित होंगें, जिसे संभालना शासन व प्रशासन में बैठे लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। इस कांफ्रेंस में सनातम धर्म महावीर दल के प्रधान महंत स्वरूप बिहारी शरण ,पूर्व मंत्री ए. सी. चौधरी, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा ,गुलशन बग्गा , पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ,मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया,आरएस एस से किशन चंद के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।