अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ; नहरपार इलाके के खेड़ी चौक पर एक कांग्रेसी नेता के बड़े भाई ने नगर निगम के लाख रोकने के वावजूद तीन मंजिला इमारत अवैध रूप से खड़ी कर ली और नगर निगम उस निर्माण को आराम से बनने दिया। इस निर्माण को इससे पूर्व में नगर निगम ने ढाह दिया था और दोबारा से इस टूटे फूटे से निर्माणों को फिर से बनाया गया हैं और अभी भी तेजी से निर्माण कार्य चल रहा हैं। अब निर्माणकर्ता सावर्जनिक स्थल पर खुलेआम कहता फिर रहा हैं कि अब जो नगर निगम वाले व उनके साथ जो भी पुलिस कर्मी आएगें उन सभी लोगों को सही सलामत नहीं जाने देंगें । कम से कम इस दौरान 8 से 10 पुलिस वालों को तो अधमरा कर ही देंगें जबकि उसका भाई व कांग्रेसी नेता द्वारा दोहरी निति को अपनाते हुए ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम में कार्यरत एक्सशन,एसडीओ, जई के बारे में खुलेआम कहता हैं कि इन तीनों को तो जेल भेजवा कर ही रहूंगा।
इस तरह से जब भी कांग्रेसी नेता बोलता होगा तो उसका भाई -भतीजा जरूर खुश हो जाता होगा की मेरे हक की लड़ाई मेरा कांग्रेसी नेता भाई लड़ रहा हैं सच यह हैं कि इस बिल्डिंग टूटने से उसका बड़ा राजनितिक फायदा होने वाला हैं। इस लिए हर बात पर फरीदाबाद के विधायक व हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की खिलाफत सावर्जनिक स्थल पर अक्सर करता रहता हैं और नगर निगम के सम्बंधित अधिकारीयों को जेल भिजवा कर ही रहूंगा के बारे बकता रहता हैं। एक बार बातचीत के दौरान कांग्रेसी नेता ने बताया था कि उसने अपने बड़े भाई की अवैध निर्माणों को बचाने के लिए चंडीगढ़ से नगर निगम के कमिश्नर मोहम्मद साइन को फोन करवा दिया हैं और अब किसी की भी हिम्मत नहीं हैं कि उस निर्माण को तोड़ दें और जहां तक एक्सशन ,एसडीओ व जई की बात हैं तो उन सभी को नीमका जेल भिजवा कर ही रहूंगा। ऐसे भाषाओँ से भाई व भतीजा को स्वंय सोचना चाहिए की उसके द्वारा बनाए गए निर्माणों को उसका नेता भाई व चाचा बचाना चाहता हैं या तुड़वाना चाहता हैं.क्या बनाए गए अवैध निर्माणों को बचाने हेतु इस तरह के शब्द इस्तेमाल किया जा सकता हैं या इसके और तरीके के शब्द होते हैं।
फिलहाल तो यहीं लगता हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल,नगर निगम के कमिश्नर मोहम्मद साईन व ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम जॉन के एक्सशन, एसडीओ व जई बाकई में डर से गए हैं वरना इतना बड़ा निर्माण कैसे बन पाता। इसके अलावा इन्हीं के अवैध निर्माण के बिल्कुल सामने छोटी -छोटी सी 10 दुकानें एक ही लाईन में बना कर,निर्माणकर्ता ने सभी दुकानों को किराए पर उठा दिए हैं और इसी चौक से थोड़ा आगे पलवली गांव की तरफ आप जाएगें तो देखेंगें की सड़क के दोनों साइडों में बड़ी -बड़ी चार से छह दुकानें तैयार कर ली गई हैं। इसके अतिरिक्त नहरपार के अलग -अलग हिस्सों में अवैध निर्माण बनाई गई और जा रही हैं। यह सभी के सभी दुकानें नगर निगम प्रशासन की जानकारी में हैं और कई निर्माणों पर नगर निगम के मजबूती से कार्रवाई करने के बजाए हल्की कार्रवाई की थी तत्कालीन संयुक्त आयुक्त सतवीर मान ने इस वजह से वह सभी अवैध निर्माण फिर से बन कर तैयार हो गए और हरियाणा सरकार व नगर निगम प्रशासन के बारे में कांग्रेसी नेता व उसका बड़ा भाई जोकि प्रॉपर्टी डीलर हैं खुलेआम बकवास करता फिर रहा हैं। जरा आप स्वंय पहली इस तस्बीर को देखिए
जिसमें बल्ली लगा हुआ हैं उस दौरान atharv news ने इस निर्माण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संबंधित अधिकारीयों ने चल रहे निर्माण को रोक दिया था। वावजूद इसके कांग्रेसी नेता का भाई उस निर्माण को लगातार बनाता चला गया और तीन मंजिला ईमारत खड़ी कर दी जिसके निचे के अगले हिस्से में दुकाने और पिछले हिस्से में अपनी ऑफिस व उसके दो मंजिला ईमारत तैयार कर ली हैं। इस संबंध में ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष सिंह का साफ़ शब्दों में कहना हैं कि उनके कमिश्नर साहब के आदेश हैं कि अवैध निर्माणों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसी प्रकरण में एक और अधिकारी का कहना हैं कि नहरपार इलाके में इस महीने के अंत तक तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।