अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी के आहवान पर आज जिले के सभी थानों व चौकियों में लोगों ने अपने -अपने केसों के स्टेटस रिपोर्ट जानने हेतु पहुंचे और अपने दर्ज मुकदमें के बारे में बारिकी से जानकारी हासिल की। पुलिस की मानें तो लोगों ने कूल 704 मुकदमें के स्टेटस रिपोर्ट की जानकारी शिकायकर्ताओं ने प्राप्त की।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी की मानें तो आज आल डीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारियों ने जिले के अलग -अलग थानों व चौकियों में पहुंच कर शिकायतकर्ताओं के मुकदमें में विचार व शिकायतों को गंभीरता से सुनें और मौके पर शिकायतों को हल करने को कहा। उनका कहना हैं कि सेंट्रल जोन में 188 मुकदमें में कुल 124 व बल्ल्भगढ़ जोन 64 मुकदमें हैं जिनमें 62 शिकायतें सुनी गई। बताया गया हैं कि इन मुकदमें में जाएदात्तर महिलाओं से सम्बंधित शि
कायतें हैं जो रह गए हैं उसे जल्द से निपटानें करने हेतु का पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिया।