अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिले के नागरिक अस्पताल से दंपति को एक महिला ने मेडिकल स्टाफ बताया, और मेडिकल स्टाफ को नवजात शिशु की मां के साथ बता, आज सुबह नवजात लड़के को लेकर रफू चक्कर हो गई, ये खबर फैलते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस प्रकरण में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में अज्ञात बच्चा चोर महिला के खिलाफ कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस दावा कर रही हैं जल्द ही आरोपित महिला पुलिस गिरफ्त में होगी, जोकि रडार पर हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सोमवार रात लगभग 2 बजे जिले के नागरिक अस्पताल में एकदम दंपति डिलीवरी के लिए आया था। महिला को आज तड़के लगभग 3.30 बजे पर बच्चा लड़का पैदा हुआ। उसी समय एक महिला भी वहा थी जिसने नवजात बच्चे की मां को अपने आप को अस्पताल का स्टाफ बताया था तथा अस्पताल के स्टाफ को और नवजात शिशु की मां के साथ बताया था । सुबह नवजात बच्चे की मां कपड़े बदलने गई थी तो मौका देख कर अज्ञात महिला नवजात शिशू को उठाकर रफू चक्कर हो गई । जब बच्चा कई देर तक नहीं मिला तब पीड़ित दंपति ने पुलिस को सुबह लगभग 8.15 बजे सूचना दी थी।उनका कहना हैं कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा अस्पताल व आस-पास जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए है। जिसमें एक ऑटो आईडेंटिफाई किया है। नाका लगाकर सभी आने जाने वाले वाहनों को लगातार चेकिंग की गई है। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई सस्पेक्ट लेडी का सुराग मिल गया है जिसे जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments