अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सोने के लिए चटाई और चादर नहीं देने पर एक शख्स ने सो रहे अपने दो दोस्तों को पहले पत्थर से मारा,फिर चादर से गला घोंटा व इसके बाद ब्लेड से गला काट कर हत्या कर दी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सनसनीखेज वारदात में मरने वाला कारपेंटर, जिसका नाम अजय था। ये सनसनीखेज वारदात गत 10 नवम्बर 2023 ,रात की हैं। अब क्राइम ब्रांच , डीएलएफ की टीम ने आरोपित को अरेस्ट किया है, जिसका नाम अर्जुन हैं जो एसी नगर , फरीदाबाद का रहने वाला हैं। ये सनसनीखेज खुलासा आज एसीपी क्राइम अमन यादव ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम अर्जुन है जो फरीदाबाद के एसी नगर का रहने वाला है। आरोपित मैकेनिक का काम करता है। गत 10 नवंबर 2023 को कोतवाली थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपित ने अजय और राजीव उर्फ कुबड़ा उर्फ लल्ला को पत्थर से चोट मारी थी , में अजय की मौके पर मृत्यु हो गई और राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस टीम ने इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया जिसे बाद में दिल्ली रेफर कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने की पश्चात आरोपित मौके से फरार हो गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित की धरपकड़ के लिए कई प्रयास किए परंतु आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित तिकोना पार्क की मार्केट में अर्जुन मैकेनिक है, राजीव सफाईकर्मी का काम करता है और अजय कारपेंटर था। वारदात की रात तीनों ने शराब पी रखी थी और उसने अजय तथा राजीव के साथ मिलकर खाना खाया था। खाना खाने के पश्चात आरोपित बीड़ी लेने चला गया तथा वापस आया तो राजीव तथा अजय दोनों सो रहे थे। आरोपित ने दोनों से सोने के लिए चटाई चद्दर मांगी तो दोनों ने देने से मना कर दिया जिसपर आरोपित को गुस्सा हो गया और उनकी लड़ाई हो गई और रात को आरोपित ने नशे में पास में पड़े पत्थर से दोनों को चोट मारी तथा अजय का गला शीट कवर काटने वाले कटर ब्लेड से काट दिया और फरार हो गया। आरोपित को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें मामले में गहनता से पूछताछ करके वारदात में प्रयोग हथियार बरामद किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments