Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : बी.के.अस्पताल के सीएमओ का 9 साल की बच्ची की इलाज में कोताही बतरने से हुई मौत से नाराज लोगों ने उनका पुतला जलाया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:  आज शहर की तमाम समाजसेवी संस्थाओं ने एकत्रित होकर बादशाह खान हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर फरीदाबाद के सीएमओ का  विरोध जताते हुए उनका पुतला फूंका। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की शहर में यह एक मात्र सिविल अस्पताल है और यहां पर लोग बहुत उम्मीदें लेकर आते हैं लेकिन अस्पताल के भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से स्मार्ट सिटी को शर्मसार होना पड़ रहा है लोगों कहना हैं कि  पिछलें  दिनों एक 9 वर्षीय बेटी इनके भ्रष्ट कार्यकलाप के कारण समय पर सही उपचार नहीं मिलने के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और हद तो तब हो गई जब उसका लाचार पिता उसके शव को  कंधे पर ले जाने को मजबूर हो गया। क्योंकि उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह प्राइवेट वाहन या एंबुलेंस ले सके और हस्पताल की ओर से उन्हें कोई भी मर्चरी वेन या एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराई ऐसे में जब कुछ मीडिया कर्मी और समाज सेवी वहां एकत्रित हुए तो उन्होंने सीएमओ साहब से संपर्क साधना तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया उनकी लापरवाही के कारण कुछ दिनों पहले हस्पताल से छोटा सा मासूम बच्चा भी चोरी हो गया था लेकिन समय रहते उसे खोज निकाला गया यह सब चीजे स्वास्थ्य विभाग हरियाणा वह हरियाणा सरकार को आईना दिखाने और शर्मिंदा करने के लिए बहुत होती हैं अगर  2016  की हम बात करें तो  ऐसी एक भी लापरवाही भरी घटना  सामने नहीं आई थी।  क्योंकि उस समय एक  पीएमओ यहां  कार्यरत थे जिन्होंने  अस्पताल के लिए  कड़ी मेहनत करके काफी अच्छी  सुविधाएं अस्पताल  मैं दिलवाई और नेशनल स्तर तक के सर्टिफिकेट भी अस्पताल की झोली में डालें लेकिन ऐसे भ्रष्ट अधिकारी सब की मेहनत पर ठोकर मारते नजर आ रहे हैं सभी सामाजिक संस्थाएं यह मांग करती हैं ऐसे भ्रष्ट अस्पताल के आलाधिकारियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करें इस मौके पर देशराज राणा,मनीष भारद्वाज,जीतू साहूपुरा,कपिल,अरशद,मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद: नीमका जेल में लगाई गई लोक अदालत,21 में से 02 केसों का मौके पर ही किया निपटारा: सीजेएम

Ajit Sinha

फरीदाबाद: भावुक पल, एक महिला इंस्पेक्टर सुमित्रा सहित छह पुलिसकर्मियों का सेवाकाल पूर्ण होने पर विदाई की गई

Ajit Sinha

यूआईसी के चेयरमेन भारत भूषण का गेट न. 22 की सड़क बनाने पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा प्रबधक कमेटी,ग्रीन फील्ड ने किया धन्यवाद।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x