Athrav – Online News Portal
Uncategorized

फरीदाबाद: 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को 3 जनवरी से लगाई जाएगी कोरोना रोधी वैक्सीन :जितेंद्र यादव

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को 3 जनवरी से वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। इसके जिला में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर सैक्टर-16 सामुदायिक भवन से, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा नागरिक अस्पताल बल्लभगढ़ से और विधायक सीमा त्रिखा नागरिक अस्पताल बीके से वैक्शीनेशन का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार यदि किसी ने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस निर्देशों की अनुपालन नहीं की तो उनके चालान किए जायेंगे। इसी प्रकार निर्धारित प्रोटोकॉल की अनुपालन न करने वाले संस्थानों के विरुद्ध भी जुर्माना लगाने की कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर जांच के लिए विशेष कदम उठाये जायेंगे। शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाएगा और सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों के मुख्य द्वार पर जांच की व्यवस्था की जाएगी। नो मास्क-नो सर्विस के तहत की जाएगी कार्रवाई।

उपायुक्त ने कहा कि अब पूर्ण सावधानी बरतने का समय है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर गठित की गई लोकल कमेटियोंं को भी पुन: सक्रिय होना होगा। सबके हितों के लिए निर्देशों की अनुपालना ईमानदारी से करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दवाइयां तथा ऑक्सिजन आदि जरूरी संसाधन एवं उपकरण पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। इस ओर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। जरूरी यह है कि निर्धारित प्रोटोकॉल की अनुपालन करते हुए सावधानी बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रात्रि कर्फ्यू की पूर्ण अनुपालन की जाए। भीड़भाड़ वाले स्थानों के औचक निरीक्षण के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सजग व सतर्क है।डीसी ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्शीन की डोज के लिए फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नही पड़ता। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि पहली वैक्सीनेशन लगवाने पर इम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है। जिला की जनता स्वेच्छा टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वे भी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकॉल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिग व सैनिटाइजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्सीन अवश्य लगवाए। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी कम एसएमओ डाँ मानसिंह ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों तथा अन्य बूथों पर वैक्सीनेशन किए जाएंगे। इसी प्रकार 60 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के बुजुर्गों व फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा हेल्थ वर्कर को 10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज लगायेंगे। जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहली डोज नहीं लगवाने वालों को कहीं भी आवाजाही की अनुमति नहीं देंगे। दूसरी डोज की प्रतीक्षा वालों को समयसीमा (28 दिन व 84 दिन) के अनुसार ही छूट मिलेगी।

Related posts

केंद्र ने एक करोड़ परिवारों और 50 हजार ग्राम पंचायतों को 2019 तक गरीबी से बाहर लाने के लिए मिशन अंत्‍योदय शुरू करने की घोषणा की

Ajit Sinha

शौच करने निकले शख़्स पर बाघ ने किया हमला, तो पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई जान

Ajit Sinha

फरीदाबाद : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एसी नगर और पटेल नगर के निवासियों के साथ मनाया दीपावली मिलन समारोह।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x