अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंड़ीगढ़:एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद की टीम ने आज मंगलवार को मुख्य पंजीकरण क्लर्क कार्यालय जिला राजस्व अधिकारी, लघु सचिवालय, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 12,000/-रूपये (बारह हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए लघु सचिवालय, सैक्टर-12, फरीदाबाद से रंगे हाथो गिरफतार किया है, गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम राजेश कुमार वशिष्ठ है। आरोपित के विरूद्व मुकदमा नंबर – 11 दिनांक 22.4.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो , फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बहन यू.एस.ए. में रहती है। उसके नाम आर्य नगर ,फरीदाबाद में एक मकान है। जिसकी देख-रेख हेतु उसकी बहन उसके नाम पर मकान की जी.पी.ए. करवा रही है। इसके लिए उसने यू.एस.ए.से जी.पी. ए. की सारी कार्यवाही करके दस्तावेज उसके पास डाक के माध्यम से जनवरी 2025 में भेजे। उसने जी.पी.ए. के दस्तावेज अपनी दरखास्त के साथ डी.सी. कार्यालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में जमा करवाए । उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद द्वारा जी.पी.ए सम्बन्धित दस्तावेजों को डी.आर.ओ. कार्यालय में भेज दिया गया। डी.आर.ओ. कार्यालय में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार वशिष्ठ, क्लर्क द्वारा जी.पी.ए का कार्य करने की एवज में उससे 15,000/-रुपए बतौर रिश्वत की मांग की गई। जब उसके द्वारा इतने पैसे न होने बारे आरोपित को बताया गया तो आरोपित द्वारा उसको कहा गया कि डी.आर.ओ. नहीं मानेंगे। उसके बार-2 अनुरोध करने उपरांत आरोपित राजेश कुमार वशिष्ठ, क्लर्क द्वारा 12,000/-रूपए . रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई है। यह पूरी कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments