अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को बड़े भाई कहने वाला व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को छोटा भाई मीडिया को बतानें वाले भाजपा नेता अशोक गोयल व उनके छोटे भाई प्रदीप गोयल व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने व आर्म एक्ट के तहत मुकदमा ओल्ड फरीदाबाद थाने में दर्ज किया हैं ,पुलिस की मानें तो खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की जा सकीं हैं। उधर , भाजपा नेता अशोक गोयल का कहना हैं कि चाकू मारने का जो आरोप लगाया हैं वह बिल्कुल गलत हैं, जाँच में निर्दोष निकला तो मुकेश गर्ग के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने का मुकदमा दर्ज कराएगे।
बीते बुधवार को करीब साढ़े 12 बजे दोपहर के वक़्त ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में स्थित गर्ग ज्वैलर्स के मालिक मुकेश गर्ग के साथ लेन देन को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता अशोक गोयल व उसका छोटा भाई प्रदीप गोयल व अन्य साथियों ने मिलकर पुलिस के सामने जम कर पिटाई कर दी थी के बाद पुलिस ने इस मामले को पहले तो हल्के में लिया और जब ब्यापारियों ने सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया तो मौके पर पहुंची एसीपी पूजा डाबला ने भाजपा नेता अशोक गोयल सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। बताया गया हैं कि मारपीट करने वाला भाजपा नेता अशोक गोयल ने एक अखबार के पत्रकार को दिए गए ब्यान में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बड़ा भाई बताया था और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को अपना छोटा भाई बताया था ,इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व कैबिनेट विपुल गोयल से फोन पर उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क किया पर दोनों मंत्रियों ने अपना फोन बिल्कुल नहीं उठाया। ,