Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: समाचार पत्रों में बिज्ञापन देकर जिओ मोबाइल टावर लगवाने के नाम पैसे ऐंठने वाले 6 आरोपितों को किया अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: समाचार पत्रो मे रिलांयस जियो कम्पनी का टावर लगाने का विज्ञापन देकर आमजनों को अपने झांसे मे लेकर धोखाधडी से पैसे ऐंठने वाले गिरोह को क्राइम ब्रांच की थाना साइबर की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों  ने पीडित दरवारी लाल निवासी सैक्टर- 3, फरीदाबाद से इसी तरह का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 30,800/- रूपए धोखाधडी से ऐंठ लिए थे।

पुलिस प्रवक्ता एसीपी  आदर्शदीप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए  कहा कि आरोपित  विभिन्न समाचार पत्रों में  रिलांयस और जियो कम्पनी का 4जी/5जी टावर लगाने का विज्ञापन देते थे, जिसमें वह एडवांस 90 लाख व प्रतिमाह 80 हजार रुपए किराया व टावर लगवाने वाले शख्स के परिवार के 2 सदस्यों  को नौकरी देने व एक मोटर साइकिल देने का दावा करते थे। विज्ञापन पढकर अपने प्लाट-घरो की छत पर टावर लगवाने के इच्छुक लोग उनके दिए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करते थे। आरोपितों  ने टेलीकाम मिनिस्ट्री से एन.ओ.सी., जी.एस.टी., सैंक्शन लैटर वगैरह के नाम पर लोगों से अपने अकांउट मे पैसे डलवा लेते थे और उनसे तब तक भिन्न-भिन्न बातों  का झांसा देकर पैसे ऐंठते रहते, जब तक वह शख्स  उनकी चाल के बारे में समझ नही जाता। उन्होंने कहा कि इसी तरह से आरोपितों  ने अपने आप को रिलांयस जियो टेलीकाम कम्पनी का अफसर बनकर पीडित दरवारी लाल को अपने झांसे मे लिया और उससे धोखाधडी से 30,800/- रूपये हासिल कर लिए। जब पीडित को उनके द्वारा की जा रही जालसाजी के बारे में शक हुआ तो उसने टेलीकाम कम्पनी को सम्पर्क किया, जहा से उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार  हुआ है।

इसके बाद शिकायतकर्ता दरवारी लाल ने इस घटना की शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय फरीदाबाद में की,जिस पर थाना साइबर सेल क्राइम,फरीदाबाद में मुकदमा नंबर- 2 बीते 14 अक्टूबर -2020 भारतीय दंड सहिंता की धारा 406,419,420,467,468,471,120बी के तहत दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम तरूण, निवासी माडल टाउन एक्सटैन्शन , हिसार वर्तमान पता नाथुपुर, बल्लबगढ, फरीदाबाद,नवीन कुमार, निवासी गांव रामलवास जिला दादरी वर्तमान पता नाथुपुर, बल्लबगढ, फरीदाबाद, दीपक, निवासी मकान नंबर- 191 दयानन्द कालोनी माडल टाउन, हिसार, हाल नाथुपुर बल्लबगढ, फरीदाबाद,आशीष  निवासी तुकमीरपुर दिल्ली-94,विनीत उर्फ राजू उर्फ राहुल  निवासी गांव टिकोला कलां, जिला हरिद्वार, उत्तराखंड व  अमित  निवासी टिकौला कलां,जिला हरिद्वार उत्तराखंड हैं। इन आरोपित के कब्जे से   लैपटाप, 9 अदद् मोबाइल फोन, 28 हजार रुपए नगद, सिम कार्ड वा ए.टी.एम. कार्ड बरामद किए गए|

Related posts

आम्रपाली लेसुरे वैली सोसाइटी के एक विला का ताला तोड़कर एक करोड के नगदी और जेवरात चोरी

Ajit Sinha

फरीदाबाद : सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित सम्बन्धित अधिकारियों से रूबरू होकर सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, गुप्ता।

Ajit Sinha

एक शख्स को दर्जनों लोग लात -घूसों , लाठी डंडों बेहरमी से पीटते हुए का लाइव वीडियो तेजी से हुआ वायरल-3 अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!