अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज तड़के 3 बजे विपुल मोटर्स की वर्कशॉप में अचानक आग लग गईं और आग तीसरी मंजिल पर लगी थी। वाईएमसीए चौक पर बनी इस वर्कशॉप में डेंटिंग पेंटिंग का काम होता है, इस आग में 3 कारें जल कर ख़ाक हो गईं इस आग मैं करीब 20 लाख से अधिक का नुक्सान होने का अनुमान हैं।
दिखाई दे रहा यह नजारा वाईएमसीए चौक के पास बनी मारुति कार की विपुल मोटर्स के नाम से वर्कशॉप है जिसमे गाड़ियों की डेंटिंग पेंटिंग का कार्य की जाती है । वर्कशॉप के मैनेजर शुकपाल शर्मा का कहना है कि चौकीदार रूटीन चैकिंग के लिए ऊपर गया तो उसने वहां से धुआं निकलते हुए देखा तो सभी को सूचना दी । ये जली हुई गाड़ी ग्राहकों की थी जिनका बीमा पहले से हो रखा है । इस घटना की सूचना मिलतें ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौकें पर पहुँच गई और आग जब तक और जाएदा फ़ैल पाती उसकों काबू कर लिया।