अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी की सी.ब्लॉक में स्कूल की लगभग 5-7 एकड़ जमीनें है,जिसमें सिर्फ जंगल और पत्थर हैं, एक नामी ग्रामी स्कूल के संचालक के कर्मचारियों ने सोमवार को कब्ज़ा करने की नियत से एक अर्थमूवर मशीन की सहायता से जंगल के पेड़ों को अवैध रूप से उखाड़ कर सफाई करने का काम कर रहे थे, जैसे ही इस बारे में ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वैलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना को सूचना मिली तो, उन्होने सबसे पहले डॉयल 112 पर कॉल करके मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों से उन्होनें कहा कि वह कंपनी के कहने पर सिर्फ सफाई करवा रहे है।
जब पूछा की आप लोग हो कौन,और किस हैसियत इस विवादित जमीनों पर अर्थमूवर मशीन चला कर पेड़ों को बर्बाद कर रहे हो,यदि कंपनी के साथ आपकी कोई एग्रीमेंट है, तो बताओं, इतने में ही वह लोग कहने लगे की अभी अपना काम बंद कर देते है,और अर्थमूवर मशीन ले भागे, पर कॉल पर आ रही डॉयल 112 की टीम ने रास्ते में ही उस अर्थमूवर मशीन को पकड़ लिया। और पुलिस अर्थमूवर मशीन सहित उपस्थित जनों को ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में ले गई। इस मामले में ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी के इंचार्ज नीरज कुमार का कहना है कि डायल 112 पर कॉल करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी, और वह लोग पुलिस चौकी में आए भी थे,पर डायल 112 पर कॉल करने वाले ने उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। और जो लोग स्कूल की जमीनों पर एक अर्थमूवर मशीन से जमीनों की सफाई कर रहे थे उन्हें भी कागज दिखाने के लिए कहा गया पर वह लोग भी अभी तक कोई कागजात पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं किए है। आगे इस संबंध में जैसी भी शिकायत उनके समक्ष आएगी,उस हिसाब से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इससे अधिक जानकारी और इस केस की सच्चाई जानने के लिए यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण से फोन पर आज सुबह संपर्क किया पर उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया, और उन्होंने कई घंटों के बाद भी कॉल बैक कर सही जानकारी देने की कोशिश नहीं की है। ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने कहा कि यहां का पूरा मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है,और आज कल में कोर्ट में तारीख भी है। और यहां जो भी लोग मिले है यूआईसी के कर्मचारी नहीं है। ये तो बहुत बड़ा खेला है। इसकी शिकायत वह जिला उपायुक्त से अवश्य करेंगें, और इस बारे में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी यूआईसी को भी फोन पर दे दी है, वह साफ़ इंकार कर रहे, की ये लोग कंपनी के कर्मचारी नहीं है। मैं कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी को जनता हूँ। आगे जो भी उन्होंने कहा ,इस खबर में प्रकाशित वीडियो में सुनें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments