अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल ,सेक्टर -14 में आज “ऑपरेशन दुर्गा” के महत्व के बारे में महिला थाने की निरीक्षक सविता रानी ने छात्र -छात्राओं को जागरूक किया एंव छात्र -छात्राओं को उनके साथ या उनके किसी परिजनों के साथ कोई घटनाएं घटती हैं और उन्हें किस तरीके से बचाया जाए ,उनके गुन बताएं। इस दौरान आप लोगों को पुलिस की सहायता लेने के लिए कौन -कौन से फोन के नंबरों पर कॉल करना हैं के बारे में बताएं जिससे बढ़तें हुए अपराधों को रोका जाएं के बारे में बारीकी से बताएं।
महिला थाना प्रभारी सविता रानीं ने आज डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र -छात्राओं को ऑपरेशन दुर्गा के बारे में बारीकी से बताया कि यदि आपके साथ कोई छेड़छाड़ करता हैं या आपके परिवार की महिलाओं के साथ अत्याचार होता हैं या आपके पड़ोस में कोई शरारती शख्स रहता हैं जो लड़कियों को परेशान कर रहा हैं तो उसकी सूचना आप तुरंत पुलिस कंट्रोल,महिला हेल्प लाइन, अपने आस पास के थानों के एसएचओ,चौकी इंचार्जों को सूचित कर सकतें हैं और जिससे जरुरत मंदों को वक़्त रहते हुए पुलिस की सहायता कुछ मिनटों में मिल सकती हैं और अपराध करने वाले लोगों को भी वक़्त रहते हुए पकड़ा जा सकता हैं। उनका कहना हैं कि “ऑप्रेशन दुर्गा “का मतलब हैं महिलाओं के साथ हो रही अत्याचार को जड़ से खत्म करना हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना हैं कि पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी जो हैं फरीदाबाद में बढ़ते हेतु अपराधों को रोकने हेतु हर संभव प्रयास करते हैं। इसके लिए वह रूटिंग से अलग हट कर सोचते हैं और फिर उस पर तेजी से अमल करते हैं। उनका कहना हैं कि लोगों की सुरक्षा हेतु और शहर में बढ़ते अपराधों रोकने के उद्देश्य से उन्होनें एक व्हाटसप ग्रुप की शुरुआत की हैं जिसका सीधा कनेक्शन पुलिस कंट्रोल रूम से हैं। इस ग्रुप में किसी भी घटनाओं की लाइव फोटों व वीडियो डाल सकते हैं या आप हो रहीं घटनाओं की सूचना तुरंत शेयर कर सकते हैं जिससे समय पर पुलिस मौके पर पहुंच सकती हैं।