Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हरियाणा

फरीदाबाद:भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की जनता, कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का जताया आभार,फिर आएंगें राहुल।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में अपना पहला चरण सफलतापूर्वक खत्म कर दिल्ली में प्रवेश कर गई। आज सुबह ध्वज हस्तांतरण समारोह हुआ जिसके बाद यात्रा दिल्ली की ओर आगे बढ़ गई। अब यह यात्रा अपने दूसरे चरण में नये साल के पहले हफ्ते में एक बार फिर हरियाणा आएगी। हरियाणा में हुए जबरदस्त स्वागत और यात्रा में उमड़े हुजूम से गदगद हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस प्यार और जबरदस्त स्वागत को कभी नहीं भुला पाऊंगा। आप सभी के इसी प्यार और आपकी शक्ति से भारत जोड़ो यात्रा ने 3000 किलोमीटर का सफर तय किया है। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि भारत जोड़ो यात्रा सफल नहीं होगी। इसके बाद कहने लगे कि उत्तर भारत में तो बिल्कुल सफल नहीं होगी, लेकिन हर राज्य में कारवां बड़ा होता गया और हरियाणे का तो कोई जवाब ही नहीं।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश को जोड़ने का लक्ष्य लिये भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने हरियाणा के प्रथम चरण में 3 दिन में 130 किमी. पदयात्रा कर हरियाणा के लोगों को जो ऊर्जा दी है उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। उन्होंने राहुल गांधी व सभी यात्रियों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में यात्रा की सफलता के लिए हरियाणा की जनता के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताया जो रात-दिन एक कर तैयारियों में लगे रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि BJP-JJP सरकार से छुटकारा पाने के लिए भीषण सर्दी और धुंध के बाद भी भारी तादाद में लोग यात्रा में पहुंचे और राहुल के साथ कदम से कदम मिलकर चले।

यात्रा में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी से उत्साहित दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस तरह से फिरोजपुर झिरका नूह से लेकर फरीदाबाद के आगे दिल्ली बार्डर तक लाखों की तादाद में लोगों ने सड़कों पर आकर भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया और अपना समर्थन दिया उससे स्पष्ट है कि हरियाणा बदलाव चाहता है। लोग महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार और बीजेपी की नीतियों से त्रस्त है। भारत जोड़ो यात्रा के रूप में राहुल गांधी के नेतृत्व में देश जोड़ने के लिए निकली जनशक्ति निश्चित तौर पर बदलाव लेकर आएगी। इसके साथ ही वे अभी से ही हरियाणा के दूसरे चरण की यात्रा तैयारियों में जुट गए। उन्होंने आवाहन किया कि हरियाणा में पहले चरण से भी बड़े स्तर पर इस यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Related posts

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 375 नई इलेक्ट्रिक बसे- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

समाज के संतों एवं महापुरुषों को याद करने की प्रदेश सरकार की प्रशंसनीय पहल – जगदीप धनखड़।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, फरीदाबाद ने की 3 पटवार घरों में छापेमारी की कार्रवाई।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x