अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: वार्ड नंबर -30 के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल नागर ने आज तूफानी दौड़ा कर कई स्थानों पर मतदाताओं से संपर्क किया। आज गांव एदमादपुर , सेक्टर -31 , 30 व 29 की मार्किट में अपने मतदाताओं से संपर्क कर , 2 मार्च को होने वाले नगर निगम चुनाव में भारी मतों से जीता कर पार्षद बनाने की अपील की। मतदाताओं से कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है, और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। और अब ट्रिपल इंजन की सरकार अवश्य बनाएं। इस दौरान लोगों ने उन्हें नोटों और फूलों का माला पहना कर स्वागत और अग्रिम जीत की बधाई दी। और फरीदाबाद जिले में विकास कार्यों को बुलेट की रफ़्तार से गति दे , अपने शहर को बहुत ही सुंदर बनाएं।