अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज पूरे देश मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को भारतीय जनता पार्टी एक पर्व की तरह हरेक बूथ पर मना रही है। आज इसी कड़ी मे हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर- 86 मे साई धाम के अंदर भव्य कार्यक्रम आयोजित करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को मनाया और विधानसभा के सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात् सुने। इससे पहले पूर्व मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित की ,इस के बाद दीप प्रज्वलित करने के साथ साथ मंदिर के प्रांगण मे पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी और पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने फूल मालाओ और बुढ़ेना गांव की सरदारी के साथ साथ नहरपार भारत कॉलोनी और युवा मोर्चा की टीम के लोगो ने अपने पूर्व मंत्री विपुल गोयल को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने मन की बात कार्यक्रम की समाप्ति पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरित होकर वोकल फॉर लोकल के साथ त्योहार मनाएंगे और हर उस गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करेंगे जो हाथ की कारीगरी से अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के संकल्प का हिस्सा बनकर वो भी 11 टीबी मरीजों को अडॉप्ट कर रहे है और जब् तक वो टीबी मरीज ठीक नहीं होंगे तब तक उनकी बीमारी का सारा खर्च विपुल गोयल स्वयं वहन करेंगें।
क्योंकि सेवा के लिए सत्ता का पद होना जरूरी नही है । इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल का जन्म दिवस पुरी भारतीय जनता पार्टी हर वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के रूप में देश के कोने कोने मे हर बूथ पर मनाने का काम कर रही है क्योंकि दीनदयाल उपाध्याय ना सिर्फ भारतीय जनसंघ के नेता और भारतीय राजनीतिक एवं आर्थिक चिंतन को वैचारिक दिशा देने वाले पुरोधा थे बल्कि वे उस परंपरा के वाहक थे जो भारत के पुनर्निर्माण की बात करते थे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपनी पूरी जिन्दगी समाज के लोगों को ही समर्पित कर दी और वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत का निर्माण चाहते थे । पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हे कहते हुए गर्व है कि आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत हाथोंं में है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना जो आखिरी पक्ति में खड़े लोगो को भी सरकार की सेवा से लाभान्वित करने का प्रण था वो प्रण देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी साकार करने मे लगे हुए हैं क्योंकि मजबूत राष्ट्र का निर्माण उसके नागरिकों और दृढ संकल्प के साथ जन कल्याण की विचारधाराओं से ही हो सकता है। आज इसी कड़ी मे आज स्थानीय बूथ के पांच व्यक्तियों ने जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुषो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भी लिखकर् पोस्ट किया ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments