अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रहे राजेश नागर का आज बेला घुड़ासन गांव में स्वागत किया गया। इस मौके पर गांव के सरपंच व सरदारी ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की सरकारों में हर वर्ग के साथ न्याय हो रहा है।
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बेला घुड़ासन में चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नागर ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के तहत काम करने वाला अकेला दल है। भाजपा ने किसी के साथ कभी भी भेदभाव नहीं किया जबकि दशकों से सत्ता में रहने वाले दल ने हमेशा तुष्टिकरण कर वर्गों के बीच फूट डलवाओ और शासन करो की नीति को अपनाया है। राजेश नागर ने कहा कि भाजपा सरकार में गांवों में भी शहरों की तर्ज पर विकास हो रहे हैं। यहां पर वर्षों से रुकी हुई योजनाओं को मंजूरी मिल रही है और काम भी शुरु हो चुके हैं। जिनसे जनता राहत महसूस कर रही है। राजेश नागर ने कहा कि गांवों में 24 घंटे बिजली और पंचायतों को पहले से अधिक अधिकार देकर भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास का नारा पूरा किया है। वहीं चुनावों में किए वायदों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।