अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के जिला अध्यक्ष फरीदाबाद मास्टर महावीर सिंह दयालपुर के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कार्यालय पर विश्वासघात दिवस मनाया तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट फरीदाबाद को सौंपा।
किसानों ने केंद्र सरकार पर मांगे न मानने का आरोप लगाया। किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद के महासचिव सत्यपाल नरवत ने कहा कि 9 दिसंबर 2021 को कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी।
1. आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाएंगे।
2. एमएसपी पर कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें किसानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
3. आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
4. बिजली बिल संयुक्त किसान मोर्चा से चर्चा के बाद संसद में पेश किया जाएगा।
5. लखीमपुर की घटना में घायल किसानों को मुआवजा व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर कानूनी कार्रवाई।
उपरोक्त विषय पर सहमति के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। भारतीय किसान यूनियन (टिकट) फरीदाबाद की युवा इकाई के जिला अध्यक्ष चौ. सिद्धांत सराव ने कहा कि जब तक सरकार समझौते को अमल में नहीं लाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में देवी सिंह लांबा प्रवक्ता, जगदीश नरवत, मनीष, सौरभ, नाहर सिंह धारीवाल,मास्टर वीरेंद्र सिंह, महेंद्र नरवत, कुलबीर चेयरमैन, अंकुर, कुणाल, अरुण, धर्मवीर सिंह, मोहरपाल, सीताराम मोहना, श्याम, देबू, यस, दुलीचंद नरवत, मोहनलाल आदि ने भाग लिया।